Aadhar Seeding Online: बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना हुआ बेहद आसान, फॉलो करें ये आसान तरीकें

Aadhar Seeding Online: अब आप अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड से लिंक बिना बैंक जाए घर बैठ कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बैंक अकाउंट और आधार नंबर दर्ज करके आसानी से पूरी कर सकते हैं।

By Ram Tard

Published On: August 1, 2024 - 1:29 pm
Follow Us

Aadhar Seeding: क्या आप भी अब अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को बिना बैंक जाए लिंक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नई सर्विस लॉन्च कर दिया जिसके तहत आप बड़े ही आसान तरीके से घर बैठे अपने Bank Account से Aadhar Seeding कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा इसे आप फ्री में कर सकते हैं।

NPCI Aadhar Seeding 2024

एनपीसीआई की वेबसाइट का उपयोग करके फिलहाल बैंक ऑफ़ बडौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और कर्नाटक ग्रामीण बैंक तीन ही बैंक में आधार सीडिंग कर सकते हैं। इसमें धीरे-धीरे आगे और बैंकों को ऐड किया जाएगा जिससे आप ऑनलाइन सीडिंग या ऑनलाइन डीसीडिंग कर सकते हैं।

Aadhar Seeding Kya Hai?

ऑनलाइन आधार सीडिंग बैंक द्वारा दी जा रही सुविधा है जिसके माध्यम से खाताधारक अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से आसानी से लिंक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया विभिन्न सरकारी सब्सिडियों, लाभों और वित्तीय लेनदेन के लिए आवश्यक है जहां आधार प्रमाणीकरण आवश्यक होता है। आधार सीडिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए ग्राहकों को आमतौर पर अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करना होता है आधार सीडिंग सेक्शन में जाना होता है और अपने आधार नंबर के साथ-साथ अन्य आवश्यक विवरण जैसे बैंक खाता नंबर और नाम दर्ज करना होता है।

जानकारी जमा करने के बाद बैंक विवरण की जांच करता है और सफलतापूर्वक सत्यापन होने पर आधार नंबर को ग्राहक के बैंक खाते से लिंक कर देता है। इस लिंकिंग के माध्यम से ग्राहक आधार से जुड़े लाभों का अपने बैंक खाते के माध्यम से आसानी से और सुरक्षित रूप से लाभ उठा सकते हैं।

Online Aadhar Seeding Using Bank

जहां पर खाताधारक को पहले अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड की सीडिंग यानी कि लिंक करवाने के लिए अपनी बैंक की ब्रांच पर जाना पड़ता था। बैंक में कस्टमर ज्यादा भीड़ होने के कारण बहुत बार तो आप इंतजार करने के बावजूद भी घर लौट जाते हैं। इसमें आपका बहुत समय खराब हो जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश की लगभग बैंकों ने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड को ऑनलाइन लिंक करना शुरू कर दिया है। जहां पर आप अपने बैंक खाते की जानकारी और आधार नंबर डालकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। नीचे दी गई टेबल में सभी बैंकों की आधार सीडिंग की ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवाई गई है:

State Bank of IndiaClick Here
Bank of BarodaClick Here
ICICI BankClick Here
HDFC BankClick Here
Paytm BankClick Here
Airtel BankClick Here
Indian BankClick Here
Indian Overseas BankClick Here
India Post Payments BankClick Here
Punjab National BankClick Here
Union BankClick Here

Online Aadhar Seeding Using NPCI Website

सबसे पहले आपको NPCI (National Payments Corporation of India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज के सेंटर पर आपको “Consumer” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Consumer विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको “Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)” का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा जहां आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी

  1. Aadhaar Number: अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  2. Bank Name: अपने बैंक का नाम चुनें।
  3. Account Number: अपने बैंक खाता नंबर को दर्ज करें।

Seeding & De-Seeding विकल्पों में से “Seeding” विकल्प पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको तीन तरह के सीडिंग ऑप्शन मिलेंगे

  • Fresh Seeding: आधार कार्ड को बैंक के साथ पहली बार सीड करना। 
  • Movement – within the same bank account with another account: अपने आधार को उसी बैंक के एक खाते से दूसरे खाते में सीड करना।
  • Movement – from one bank to other bank: अपने आधार को एक बैंक से दूसरे बैंक में सीड करना।

 उसमें से आपको सीडिंग का टाइप सिलेक्ट कर लेना है। 

उसके बाद आपके द्वारा एंट्री किए गएअकाउंट नंबर को कंफर्म कर देना है।

जो जानकारी दी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पुष्टि करने के लिए टिक मार्क लगाएं।

पेज पर दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें और “Proceed” बटन पर क्लिक करें।

इस प्रकार से आप NPCI की वेबसाइट के माध्यम से अपने आधार को बैंक खाते से सीडिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Check Aadhar Seeding Status

जब आप एनपीसीआई की वेबसाइट के माध्यम से आधार सीडिंग के लिए अप्लाई करते हैं तो आप उसका स्टेटस भी वहीं से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Consumer → Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) → Check Your Service Status ऑप्शन पर जाना है।

उसके बाद आपने जो सर्विस के लिए अप्लाई किया था चाहे सीडिंग हो चाहे डी सीडिंग हो उसे सेलेक्ट करके अपनी सर्विस सेलेक्ट करें।

उसके बाद कैप्चा को डालकर Service Request Date और Reference Number डालकर Check Status पर क्लिक कर देना है।

Check Aadhar Seeding History

आपने अपनी बैंक अकाउंट या आधार कार्ड से कितनी बार सीडिंग की है उसकी हिस्ट्री भी आप यहीं से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको Consumer → Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) → Get Aadhar Mapping History ऑप्शन पर जाना है। 

उसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना है।

जिसे आपका आधार सीडिंग की हिस्ट्री ओपन हो जाएगी।

Check Status of Bank Account Linked to Aadhar

अगर आप यह भी चेक करना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड कौन सी बैंक से लिंक है तो आप यह भी ऑनलाइन एनपीसीआई की वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

इसके लिए Consumer → Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) → Get Aadhar Mapped Status पर जाए।

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर “Check Status” बटन पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपका आधार कार्ड जिस भी बैंक अकाउंट से लिंक है उसकी डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगी।

Official WebsiteClick Here
Aadhar Seeding OnlineClick Here
Aadhar Seeding Status Check LinkClick Here
Aadhaar Seeding Form DownloadClick Here