AAI Vacancy 2024: एयरपोर्ट में Security Screener के 274 पोस्ट पर निकली डायरेक्ट भर्ती

AAI Vacancy 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की सहायक कंपनी AAICLAS ने ऑल ओवर इंडिया से 21 से 27 वर्ष की उम्र के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए Security Screener के फॉर्म शुरू करवा दिए हैं।

Airport Authority of India Vacancy 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (AAICLAS) ने 274 सिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में चयनित कैंडिडेट्स देशभर के हवाई अड्डों पर काम करेंगे। इसके लिए फॉर्म भरना 21 नवंबर 2024 से शुरू हो चुके है और इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Airport Authority of India Vacancy 2024 की डिटेल

विभाग का नामAAICLAS
पद का नामसिक्योरिटी स्क्रीनर (फ्रेशर)
कुल पद274
आवेदन की शुरुआत तिथि21 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि10 दिसंबर 2024 (शाम 5:00 बजे तक)
नौकरी का स्थानभारत के सभी हवाई अड्डे
योग्यतास्नातक (ग्रेजुएशन)
आयु सीमा21 से 27 वर्ष (01 नवंबर 2024 तक)
वेतन₹30,000/- प्रतिमाह (प्रथम वर्ष)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

AAI Vacancy 2024 – पद का विवरण और जिम्मेदारियां

सिक्योरिटी स्क्रीनर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुरक्षा संचालन में तैनात किया जाएगा। उनकी जिम्मेदारियां निम्नलिखित होंगी:

  1. हवाई अड्डे और कार्गो परिसरों में तकनीकी या अन्य साधनों से बैगेज और कार्गो की स्क्रीनिंग।
  2. अन्य सुरक्षा संबंधित कार्यों का निष्पादन।
  3. एविएशन सुरक्षा संचालन में प्रशिक्षण लेना।

AAI Vacancy 2024 – योग्यता और आयु सीमा

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक।
  • अंग्रेजी और हिंदी पढ़ने और बोलने की क्षमता होनी जरूरी है।
  • जिन उम्मीदवार केपास क्षेत्रीय भाषा का नॉलेज होगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके लिए आयु की गणना की 01 नवंबर 2024 के मुताबिक की जाएगी।

AAI Vacancy 2024 की सैलरी

YearMonthly Salary
पहला साल₹30,000/-
दूसरा साल₹32,000/-
तीसरा साल₹34,000/-

AAI Vacancy 2024 – आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी₹750/-
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/महिला₹100/-

Payment Mode: सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

AAI Vacancy 2024 की Selection Process

प्रशिक्षण का प्रकारअवधि (कार्य दिवस)विवरण
एवीएसईसी इंडक्शन कोर्स5 दिनBCAS द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान
हवाई अड्डे पर प्रशिक्षण3 महीनेसुरक्षा संचालन में अनुभव
एवीएसईसी बेसिक कोर्स14 दिनमान्यता प्राप्त ASTI द्वारा आयोजित
उपकरण संचालन प्रशिक्षण40 घंटेसुरक्षा उपकरणों पर ऑन-जॉब ट्रेनिंग
स्क्रीनर प्री-सर्टिफिकेशन कोर्स3 दिनBCAS द्वारा आयोजित

फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस बात का ध्यान रखना है कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान सभी को नीचे दी गई लिस्ट के डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है:

  1. हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र।
  2. स्नातक डिग्री और अंक तालिका।
  3. जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
  4. आधार कार्ड।
  5. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (20 KB तक)।
  6. हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी (20 KB तक)।

AAI Vacancy 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. AAICLAS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Career” टैब पर क्लिक करें।
  3. “Security Screener (Fresher)” के लिए दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. यदि पहले से पंजीकरण नहीं किया है तो “Register” पर क्लिक कर नया अकाउंट बनाएं।
  5. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
NotificationPDF
Apply OnlineLogin | Register

Leave a Comment