Air Force Agniveer Sport Quota Recruitment: इंडियन एयरफोर्स में स्पोर्ट्स कोटा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

भारतीय वायुसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर ...

By Janak Tard

Published On: August 21, 2024 - 10:33 am
Follow Us

भारतीय वायुसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में सफल उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल्स और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर सकती है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल्स और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती आयु सीमा

स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसका मतलब है की आवेदक का जन्म  2 जनवरी 2024 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा। अगर आपने 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास की है तो आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं। वहीं अगर आपने 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 2 साल का कोई व्यावसायिक कोर्स किया है और इसमें भी आपके 50% अंक हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। कुल मिलाकर आपके पास 12वीं पास होने या संबंधित कोर्स में 50% अंक होने चाहिए।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती खेल उपलब्धियां

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाना जरूरी है। उम्मीदवार ने अगर अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है या राज्य स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है तो उसे इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। खासतौर पर क्रिकेट और शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अधिक महत्व मिलेगा। कुल मिलाकर खेल में आपकी उपलब्धियां इस भर्ती में आपके चयन में अहम भूमिका निभाएंगी।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती में पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार को ₹118/- का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार भुगतान गेटवे पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें और अपने लेनदेन विवरण को रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है। इसमें उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल्स और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा।

चयन ट्रायल्स के समय उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिन उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें एक मान्य फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले उम्मीदवार नीचे दी गयी डायरेक्ट लिंक से वेबसाइट को ओपन कर ले। उसके बाद वहां पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करना होगा।

आगे आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियाँ भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करके उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दे।

इंडियन एयर फोर्स स्पोर्ट कोटा भर्ती उपयोगी लिंक्स

वायु सेना अग्निवीर स्पोर्ट कोटा भर्ती की अधिसूचना: डाउनलोड करें

वायु सेना अग्निवीर स्पोर्ट कोटा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें