राजस्थान में नवंबर और दिसंबर में होंगी बड़ी परीक्षाएं, 17 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

राजस्थान में नवंबर और दिसंबर के महीने में दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली है आज के इस आर्टिकल में दोनों परीक्षाओं के डिटेल शेड्यूल के बारे में जानकारी दी गई है। राजस्थान में नवंबर और ...

राजस्थान में नवंबर और दिसंबर के महीने में दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली है आज के इस आर्टिकल में दोनों परीक्षाओं के डिटेल शेड्यूल के बारे में जानकारी दी गई है।

Rajasthan Two Exam
Big exams will be held in Rajasthan in November and December

राजस्थान में नवंबर और दिसंबर 2024 का महीना कनिष्ठ अनुदेशक और पशु परिचय भर्ती का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी होने वाला है क्योंकि इस दौरान दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है नवंबर में 16 से 20 तारीख तक कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा वहीं दिसंबर में 1, 2 और 3 तारीख को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए 8 ट्रेड्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है इनमें से 4 परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी जबकि 4 परीक्षाएं सीबीटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट और ओएमआर मोड के जरिए आयोजित होंगी इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है जिससे इस परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

पशु परिचर भर्ती परीक्षा दिसंबर में तीन दिनों तक आयोजित की जाएगी यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा में बेहतर प्रबंधन और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कुल 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

बोर्ड ने नजदीकी जिलों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के लिए जालौर जैसलमेर डीग झुंझुनूं और चूरू जैसे 5 नए जिलों को जोड़ा गया है इन जिलों में लिमिटेड संख्या में केंद्र बनाए जाएंगे जिनका आवंटन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किया जा सकता है इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Comment