राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल की एग्जाम डेट को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट शेयर की है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित होनी थी लेकिन अब नई तारीखों के अनुसार परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को होगी। यह परीक्षा राजस्थान के 25 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम डेट में बदलाव
पहले राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित होनी थी। हालांकि अब इसे बदलकर 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। यह परीक्षा पूरे राज्य में 25 जिलों में आयोजित होगी। इसलिए सभी अभ्यर्थी नई परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं।
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल आवेदन की तारीख
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 है। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे सभी जल्द से जल्द आवेदन कर ले।
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल के लिए इस बार 12 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और आरक्षित वर्गों के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है। यह शुल्क सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। अभ्यर्थियों की आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 1 अक्टूबर 2024 तक की जाएगी।
यह परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जो 12वीं पास हैं। इसके अलावा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक और आरक्षित वर्गों के लिए 35% अंक अनिवार्य हैं। इस पात्रता परीक्षा का सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है। सभी अभ्यर्थी वहां से सिलेबस को डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा तिथि कैसे चेक करें?
अगर आप राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा की डेट चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर दिए गए लेटेस्ट न्यूज़ याअनाउंसमेंट क्षेत्र में जाकर राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम डेट का नोटिस मिलेगा उसे डाउनलोड कर लेना है।
इस नोटिस में आपको नई एग्जाम डेट से रिलेटेड सभी जानकारियां डिटेल में मिल जाएगी और आप एग्जाम डेट के पीएफ का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
CET Exam Date Change Notice
राजस्थान सेट 12th लेवल एग्जाम डेट नोटिस यहां से चेक करें