CISF Constable Fireman Syllabus 2024 सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन का सिलेबस हुआ जारी, देखें क्या आएगा इस बार एग्जाम में

CISF Constable Fireman Syllabus 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का आधिकारिक सिलेबस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार इस सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करके पूरी तरीके से चेक कर ...

By Ram Tard

Published On: September 17, 2024 - 8:14 am
Follow Us

CISF Constable Fireman Syllabus 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का आधिकारिक सिलेबस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार इस सिलेबस की पीडीएफ को डाउनलोड करके पूरी तरीके से चेक कर ले और उसी के अनुसार अपनी आगे की तैयारी को जारी रखें।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 21 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके अनुसार 12वीं पास में द्वारों के ऑनलाइन फॉर्म इन पदों पर भरे जाएंगे। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के मध्य चलेगी। इस दौरान CISF द्वारा Constable Fireman का Syllabus भी जारी कर दिया गया है। इस सिलेबस की पीडीएफ में आपको सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की डिटेल जानकारी मिल जाएगी। इस आर्टिकल में हमने इस पीडीएफ में दी गई जानकारी को डिटेल में और आसान भाषा में बताया है।

CISF Constable Fireman Vacancy Selection Process

सीआईएसएफ द्वारा निकाली गई कांस्टेबल फायरमैन वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा।

  • Physical Efficiency Test: (PET) शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में उम्मीदवारों को 24 मीटर के अंदर 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • Physical Standard Test (PST):  जो उम्मीदवार हाइट बार टेस्ट और पीईटी (रनिंग इवेंट) में कर लेते हैं उनकी बोर्ड अधिकारियों के द्वारा ऊंचाई, छाती और वजन की जांच की जाएगी। पद के लिए शारीरिक मानक इस प्रकार होगा:-
CategoryHeight (cms)Chest (cms)
General17080-85 (Min. Expansion 5 cms)
Hill Areas16578-83 (Min. Expansion 5 cms)
Tribal/Adivasis162.577-82 (Min. Expansion 5 cms)

CISF Constable Fireman Minimum Cut Off 2024

लिखित परीक्षा (OMR/CBT) पास करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार मिनिमम क्वालीफिकेशन मार्क्स लाने होंगे।

  • UR/EWS/ESM: 35%
  • SC/ST/OBC: 33%

अगर आप इन अंकों से कम पाते हैं तो आपको अगले चरण में नहीं बुलाया जाएगा भले ही जगहें खाली रहें। आपको अगले चरण के लिए आपके लिखित परीक्षा में कितने अंक आए हैं और आपके राज्य/श्रेणी के लिए कितने अंक चाहिए (कट ऑफ अंक) के आधार पर बुलाया जाएगा। परीक्षा दो या दो से ज्यादा शिफ्ट में हुई है तो आपके अंकों को बदला (नॉर्मलाइज़) जाएगा और इन बदले हुए अंकों से ही तय होगा कि आप अगले चरण में जा सकते हैं या नहीं।

CISF Constable Fireman Exam Pattern 2024

जो उम्मीदवार सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन की पोस्ट के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं उन्हें आगे कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस सीबीटी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार रहेगा:

PartSubjectNo. of QuestionsTime
AGeneral Intelligence and Reasoning  25120 Minutes
BGeneral Knowledge and Awareness25
CElementary Mathematics25
DEnglish/Hindi 25
Total100
  • यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस टाइप में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में करवाई जाएगी।
  • इसमें आने वाले क्वेश्चन 12वीं साइंस कक्षा के लेवल के रहेंगे।
  • इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी।
  • पेपर में कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे जिनमें सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा।

CISF Constable Fireman Vacancy Important Links

Leave a Comment