India Post Aadhaar Service: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना और नया आधार कार्ड बनाना हुआ आसान

भारतीय डाक विभाग अब घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बना रहा है और इसके साथ ही आधार अपडेट, बैंक खाता खोलना, और अन्य सेवाएं भी मुफ्त में प्रदान कर रहा ...

By Ram Tard

Published On: August 25, 2024 - 2:34 pm
Follow Us

भारतीय डाक विभाग अब घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बना रहा है और इसके साथ ही आधार अपडेट, बैंक खाता खोलना, और अन्य सेवाएं भी मुफ्त में प्रदान कर रहा है। यह पहल 10 लाख बच्चों के आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखती है और अब तक 1.6 लाख बच्चों के कार्ड बन चुके हैं। यह सुविधा जल्द ही पूरे देश में लागू होगी जिससे गांवों में भी लोग डाक विभाग की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

भारतीय डाक आपको घर बैठे मोबाइल बैंकिंग, अकाउंट ओपनिंग और इंश्योरेंस के अलावा कहीं ऐसी सेवाएं दे रहा है जिनका आपको अभी तक पता नहीं है। डाक विभाग द्वारा आपके घर पर एक डाकिया भेजा जाता है जो आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर भी अपडेट कर देता है और नया आधार कार्ड भी बन सकता है। इन सेवाओं से आम जनता खासकर गांव की लोग बेखबर है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम इन सेवाओं का फ्री में फायदा कैसे उठाएं के बारे में पूरी डिटेल जानकारी लेकर आए हैं।

India Post Aadhaar Service 2024

भारतीय डाक विभाग की शाखा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के अंदर सभी ग्राहकों और गैर ग्राहकों को अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सर्विस उपलब्ध है। इस सर्विस का फायदा आपघर बैठे ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके घर में 5 साल या इससे छोटा कोई भी बच्चा है तो उसका भी आधार कार्ड फ्री में घर जाकर बनाया जाएगा। इसके लिए बस आपको सर्विस रिक्वेस्ट का फॉर्म भरना होगा।

India Post Office Aadhaar Centres की सर्विस

आधार पंजीकरण: आधार पंजीकरण में आपकी व्यक्तिगत जानकारी और बायोमेट्रिक डेटा (जैसे अंगूठे के निशान, चेहरे की फोटो) इलेक्ट्रॉनिक तरीके से लिया जाता है। यह पंजीकरण पूरी तरह से मुफ्त होता है और आप इसे अपने नजदीकी डाकघर में करवा सकते हैं।

आधार अपडेट: यदि आपकी आधार जानकारी में बदलाव करना है, जैसे नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलना हो, तो आप इसे डाकघर में अपडेट करवा सकते हैं। बायोमेट्रिक डेटा जैसे अंगूठे के निशान और चेहरे की फोटो भी अपडेट की जा सकती है

क्रमांकसेवानिवासी से एकत्रित सेवा शुल्क (रु में)
15 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनानामुफ्त
25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का आधार कार्ड बनानामुफ्त
35 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करनामुफ्त
47 से 15 साल और 17 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का आधार कार्ड अपडेट करना100
5आधार कार्ड का अपडेट करना (जानकारी बदलने के साथ या बिना)100
6आधार कार्ड में जानकारी बदलना (नाम, पता, आदि)50
7आधार केंद्र में दस्तावेज़ बदलना50

आधार कार्ड बनाने या मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रोसेस 

अगर आपके आधार कार्ड में इससे पहले आपके परिवार के किसी भी सदस्य का नंबर था या आपका नंबर बंद हो चुका है और आप इसे अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारतीय डाक विभाग से संबंधित वेबसाइट ippbonline.com पर आना है। 

वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको लास्ट तक स्क्रोल करना है और वहां पर आपको Service Request का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे: Yes, I’m an existing customer of India Post Payments Bank और No, I’m not a customer of India Post Payments Bank उनमें से पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

अब आपके सामने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग की सभी सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी उनमें से आपको अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है तो AADHAAR – MOBILE UPDATE और यदि अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है तो CHILD AADHAAR ENROLLMENT ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको नीचे दिए गए फॉर्म में आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, पिन कोड, निकटतम डाकघर, लिंक्ड आईपीपीबी शाखा, डिवीजन, क्षेत्र, सर्कल और राज्य का नंबर देना है। 

अगर इसके अलावा आपकी कोई अलग रिक्वेस्ट है तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में लिख भी सकते हैं। अब सभी शर्तों को स्वीकार करके आपको कैप्चा कोड भर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।

India Post Aadhaar Service Check

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करें: यहां से

नया आधार कार्ड बनाएं: यहां से 

Leave a Comment