India Post GDS 2nd Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस की सेकंड मेरिट लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

India Post GDS 2nd Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 17 सितंबर 2024 को सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है इस मेरिट लिस्ट का इंतजार ...

By Ram Tard

Published On: September 17, 2024 - 8:31 pm
Follow Us

India Post GDS 2nd Merit List 2024: भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 17 सितंबर 2024 को सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया गया है इस मेरिट लिस्ट का इंतजार वो सभी उम्मीदवार कर रहे थे जिनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया था।

इंडिया पोस्ट ने Gramin Dak Sevak (GDS) भर्ती के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार पहली लिस्ट में चयनित नहीं हो सके थे, वे अब indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर दूसरी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। ये लिस्ट आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्टर्न, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए जारी की गई है।

इंडिया पोस्ट ने कुल 44228 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें Gramin Dak Sevak (GDS), Branch Postmaster (BPM), Assistant Branch Postmaster (ABPM) पदों पर चयन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें चयन पूरी तरह से 10वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर हो रहा है यानी इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को और दूसरी मेरिट लिस्ट 17 सितंबर को जारी की गई थी।

क्या करें अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है?

अगर आपका नाम GDS 2nd Merit List में है तो आपको Document Verification (DV) प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। Document Verification का आयोजन 3 अक्टूबर 2024 को निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले अपने सभी दस्तावेजों को तैयार रखें और दी गई तारीख पर Document Verification प्रक्रिया पूरी करें। यह भर्ती का अंतिम चरण होता है, जिसके बाद उम्मीदवार को Gramin Dak Sevak (GDS) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

Document Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 10वीं/SSC/SSLC की मार्कशीट (Original)
  2. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  3. 60 दिन का Computer Knowledge Certificate
  4. अगर किसी प्रकार की शारीरिक विकलांगता है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

India Post GDS 2nd Merit List कैसे करें डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘GDS रिजल्ट 2024‘ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने राज्य या सर्कल के अनुसार रिजल्ट की दूसरी मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पोस्ट नाम, डिवीजन नाम आदि जानकारी मिल जाएगी।
  • अपनी जानकारी की पुष्टि कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी लिस्ट कब जारी होगी?

उम्मीदवारों को जानकारी हो कि अगर आपका नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं है तो निराश न हों। India Post GDS 3rd Merit List 2024 अक्टूबर या नवंबर में जारी हो सकती है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहना चाहिए।

India Post GDS Merit List में दिए गए जरूरी विवरण

  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पोस्ट का नाम
  • डिवीजन का नाम
  • उम्मीदवार का नाम
  • उम्मीदवार का जेंडर
  • समुदाय (General, SC, ST, OBC आदि)
  • दस्तावेज सत्यापन के निर्देश

India Post GDS 2nd Merit List State-Wise

India Post AP GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Assam GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Bihar GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post CG GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Delhi GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Gujarat GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post HP GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Jharkhand GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Karnataka GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Kerala GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post MP GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Maharashtra GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post NE GDS 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Odisha 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Punjab 2nd Merit ListDownload PDF
India Post Rajasthan 2nd Merit ListDownload PDF
India Post TN 2nd Merit ListDownload PDF
 India Post UP 2nd Merit ListDownload PDF 
India Post Uttarakhand 2nd Merit ListDownload PDF
India Post WB 2nd Merit ListDownload PDF

Leave a Comment