Indian Railway Apprentice Bharti: सेंट्रल रेलवे में जारी हुआ भर्ती का नया नोटिफिकेशन, 10वीं पास उम्मीदवारों के पास मौका

भारतीय रेलवे विभाग में अप्रेंटिस के 2424 पदों पर 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। सभी ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे।

By Janak Tard

Published On: July 31, 2024 - 1:23 am
Follow Us

अगर आप इंडियन रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है कि इंडियन भर्ती सेल द्वारा सेंट्रल रेलवे में नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए 16 जुलाई 2024 को जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार 2424 पदों पर यह भर्ती की जाएगी, जिसमें 15 से 24 वर्ष के बीच के युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 16 जुलाई से 5 अगस्त के बीच कर सकते हैं। 

भारतीय रेलवे भर्ती आयु सीमा

सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा  रेलवे भर्ती सेल (RRC) सेंट्रल रेलवे CR एक्ट अपरेंटिस नियम 2024-25 के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भारतीय रेलवे भर्ती आवेदन शुल्क

सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस वेकेंसी के लिए सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹100/- आवेदन शुल्क के रूप में जमा करवाने हैं। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और शारीरिक रूप से विकलांग (PH) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य (₹0/-) है। इसके अलावा सभी श्रेणियों की महिला आवेदकों को भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।

भारतीय रेलवे भर्ती शैक्षिक योग्यता

अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। ट्रेड के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी पाने के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।

भारतीय रेलवे भर्ती की चयन प्रक्रिया

RRC CR अपरेंटिस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को तीन मुख्य चरणों से गुजरना पड़ता है। पहले, 10वीं कक्षा और आईटीआई प्रमाणपत्र के अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाती है। फिर, चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, जहां उनकी प्रमाणपत्रों की जांच की जाती है। अंत में सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इस काम के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।

भारतीय रेलवे भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे के अप्रेंटिस पदों पर आवेदन कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले RRC CR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद वहां दिखाई दे रहे “रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। फिर ऑनलाइन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और अन्य जानकारियों को भरें। 

साथ में आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपीज़ अपलोड करें और पहले बताए गए आवेदन शुल्क को भुगतान करें। सभी चरणों को पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। अंत में जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

Indian Railway Apprentice Bharti Check

ऑनलाइन आवेदन फार्म की शुरुआत: 16 जुलाई 2024 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट: 05 अगस्त 2024 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें