ITBP Constable Recruitment: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 10वीं पास के लिए 202 पोस्ट पर निकली भर्ती

आइटीबीपी ने 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती कारपेंटर, प्लंबर, मिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन पर करवाने के लिए 202 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में ...

By Janak Tard

Published On: August 24, 2024 - 6:32 pm
Follow Us

आइटीबीपी ने 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती कारपेंटर, प्लंबर, मिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन पर करवाने के लिए 202 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। ITBP ने हाल ही में कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बढ़ई, प्लंबर, मिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है और उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष का आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती आयु सीमा

आईटीबीपी की कांस्टेबल पायनियर वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 10 सितंबर 2024 के अनुसार 18 से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी आरक्षित वर्ग से आता है तो उसे ऊपरी आयु सीमा में तीन से लेकर 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास बढ़ई, प्लंबर, मिस्त्री और इलेक्ट्रीशियन से संबंधित ट्रेड में आईटीआई से मान्यता प्राप्त 1 साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती आवेदन शुल्क

आइटीबीपी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाला उम्मीदवार अगर जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आता है तो ₹100 आवेदन शुरू देनी होगी और यदि उम्मीदवार महिला/ भूतपूर्व सैनिक/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी से आता है तो उसे आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। यह आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करनी है।

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए एक लंबी सिलेक्शन प्रोसेस रखी है जिसमें पहले उम्मीदवार को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। उसके बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा, संबंधित ट्रेड की परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना है। इन सभी चरणों में उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले PST, PET और परीक्षा का पैटर्न एक बार जरूर चेक कर लेना है। इसकी डिटेल में जानकारी आप आइटीबीपी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही मिलेगी जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको नीचे मिल जाएगी।

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ITBP Constable Pioneer वैकेंसी में उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आ जाना है। होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म ओपन कर ले और इसमें अपने व्यक्तिगत जानकारी और संपर्क विवरण को डालकर सबमिट कर देना है।

सबमिट करने से पहले पंजीकरण फार्म के दौरान दिए की जानकारी को एक बार दोबारा चेक कर लें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें। फार्म के सबमिट हो जाने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट निकाल लेना है। 

ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती उपयोगी लिंक्स

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 12 अगस्त 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 10 सितंबर 2024

आधिकारिक नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

Leave a Comment