Ladli Bahana Yojana 15th Installment: रक्षाबंधन के त्योहार पर सरकार डालेगी लाडली बहनों के खाते में ₹1250 की जगह ₹1500

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त में सरकार 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेगी ताकि महिलाएं रक्षाबंधन त्यौहार को धूमधाम से मना पाए।

By Ram Tard

Published On: July 28, 2024 - 12:53 am
Follow Us

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं काफी लंबे समय से चला रहे हैं और नई योजनाएं भी लागू कर रहे हैं। इन सभी कल्याणकारी योजनाओं के बीच में महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए उनके आधार से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे थे और आगे भी किए जाएंगे। इस बीच विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद योजना में छोटा सा बदलाव लाने की संभावना है जो सभी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी बनने वाली है।

इस बार आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार से पहले राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त महिलाओं के खातों में भेजेंगे। लेकिन इस किस्त में ₹1250 की जगह ₹1500 महिलाओं को दिए जाएंगे। रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए सरकार राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं को उपहार के रूप में ₹250 ज्यादा देने का फैसला किया है।

सरकार देगी 15वीं किस्त में ₹250 ज्यादा

रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने परिवार की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। अगस्त महीने की पहली तारीख को सरकार ने योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के खातों में 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर करने का फैसला किया है।

इस विशेष पहल के तहत लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त में महिलाओं के खातों में कुल 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिससे वे इस पर्व को और अधिक खुशी और समृद्धि के साथ मना सकें।

सरकार देगी 324 करोड रुपए ज्यादा

मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य की बहनों को आने वाले रक्षाबंधन त्योहार से पहले ही बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। जहां लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को ₹1250 हर महीने दिए जाते थे अब इस त्यौहार पर ₹250 बढाकर ₹1500 देगी। इस योजना का लाभ कुल मिलाकर 1.29 करोड़ महिलाओं को दिया जा रहा है इसके हिसाब से अगर सरकार ₹250 बढ़ाएगी तो उन्हें 324 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा। जिससे अगस्त महीने में जारी होने वाली 15वीं किस्त का बजट 1800 करोड़ हो जाएगा।

लाड़ली बहना योजना में जारी की गई किस्तें

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अब तक 14 किस्तें सरकार ने जारी कर दी है और अब अगस्त महीने में इस योजना के 15वीं किस्त जारी की जाएगी। इन सभी किस्तों में से पहली चार किस्तों में महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद इस सहायता राशि को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमानकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़ा दिया जिसके बाद योजना की पांचवी किस्त में महिलाओं हजार रुपए की जगह 1250 रुपए मिले। इसमें पांचवी किस्त से लेकर वर्तमान में चल रही सभी किस्तों तक हर महीने सरकार 1250 रुपए महिलाओं को दे रही है। यहां बताया गया है कि महिलाओं को किस-किस दिन उनके अकाउंट में योजना का अमाउंट प्राप्त हुआ:

किस्त संख्यातारीख
पहली किस्त10 जून 2023
दूसरी किस्त10 जुलाई 2023
तीसरी किस्त10 अगस्त 2023
चौथी किस्त10 सितंबर 2023
पांचवी किस्त10 अक्टूबर 2023
छठी किस्त10 नवंबर 2023
सातवीं किस्त10 दिसंबर 2023
आठवीं किस्त10 जनवरी 2024
नौवीं किस्त10 फरवरी 2024
दसवीं किस्त10 मार्च 2024
11वीं किस्त10 अप्रैल 2024
12वीं किस्त4 मई 2024
13वीं किस्त6 जून 2024
14वीं किस्त5 जुलाई 2024
15वीं किस्तअगस्त 2024

लाड़ली बहना योजना में अपना स्टेटस कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं को समय-समय पर अपने आवेदन और भुगतान की स्थिति को चेक करते रहना चाहिए ताकि पता चल सके कि आगामी किस्त आपको मिलेगी या नहीं। आप अपनी किस्त का स्टेटस नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से चेक कर सकती हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले सभी लाभार्थी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ओफ्फ्सिअल पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ को ओपन करें।
  2. स्टेटस चेक करने का विकल्प: होम पेज पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया पेज: एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आवेदन क्रमांक या समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा।
  4. कैप्चा दर्ज करें: जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और “ओटीपी भेजें” बटन पर क्लिक करें।
  5. ओटीपी दर्ज करें: आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
  6. भुगतान की स्थिति देखें: इस प्रक्रिया के बाद आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत किए गए सभी भुगतानों की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  7. किस्त की जानकारी: आप देख सकती हैं कि योजना के तहत आपके खाते में कब-कब पैसा जारी किया गया है।
  8. अगली किस्त की जानकारी: यदि आपको पूर्व की किस्तें समय पर मिली हैं तो आपको इस बार भी किस्त का पैसा मिल जाएगा।