Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है सभी को बिल्कुल फ्री में बिजली, आवेदन 31 जुलाई तक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री बिजली योजना के तहत किसानों को फ्री में बिजली दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक कर सकते हैं।

By Ram Tard

Published On: July 24, 2024 - 1:12 am
Follow Us

मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत किसानों को हर महीने 140 यूनिट के हिसाब से प्रत्येक तीन महीने में 420 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी। अगर आपका पहले से कोई बिजली बिल बकाया है तो उसे भरना होगा क्योंकि फ्री बिजली योजना का लाभ केवल उन्हें किसानों अथवा परिवारों को मिलेगा जिन्होंने अपनी पीछे के सारे बिजली बिल भरे हो। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। 

मुफ्त बिजली योजना उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को बिना किसी खर्चे के सिंचाई के लिए बिजली देने के लिए शुरू की गई। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर फ्री में बिजली पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवेदन फार्म को पढ़ने के बाद आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुफ्त बिजली योजना डॉक्यूमेंट

उत्तर प्रदेश राज्य की मुफ्त बिजली योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है और रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, किसान कार्ड और मोबाइल नंबर आदि जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जाएगा।

मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता

उत्तर प्रदेश फ्री बिजली योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक है कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो और इस योजना के तहत केवल राज्य के किसानों को लाभ दिया जाएगा। नलकूपों के लिए मुफ्त बिजली प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने नलकूपों पर मीटर लगाना जरूरी है। 

इस योजना के तहत यदि किसानों के पास 10 हॉर्स पावर तक के उपकरण हैं और वे प्रति माह 140 यूनिट/किलोवाट तक बिजली का उपयोग करते हैं तो उन्हें 1045 यूनिट/माह तक की बिजली पर 100% छूट प्रदान की जाएगी। इस प्रकार यह योजना उत्तर प्रदेश के किसानों को उनके कृषि कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

मुफ्त बिजली योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के निजी नलकूप किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए UP Muft Bijli Yojana शुरू की है जिसका लाभ उठाने के लिए किसानों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। 

पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले UPPCL की वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर ‘उत्तर प्रदेश कृषक विद्युत बिल माफ़ी योजना’ के विकल्प पर क्लिक करें। 

इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ ‘लॉगिन’ का विकल्प चुनें और ‘रजिस्टर हियर’ पर क्लिक करें। 

नया पंजीकरण पेज खुलेगा जहाँ डिस्कॉम का नाम, खाता संख्या और बिल संख्या जैसी जानकारी भरें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 

सभी जानकारी भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें। इस प्रकार किसानों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

UP Muft Bijli Yojana Online

फ्री बिजली योजना आवेदन फॉर्म यहां से भरे