NEET PG 2024: नीट पीजी एग्जाम के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड

NEET PG 2024 Update: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की डेट अनाउंस कर दी है। सभी परीक्षार्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

By Ram Tard

Published On: July 31, 2024 - 5:58 pm
Follow Us

नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंटरेस्ट टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी) की आने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी एलॉटमेंट 31 जुलाई 2024 को जारी कर दिए। सभी उम्मीदवार इस एग्जाम सिटी एलॉटमेंट के माध्यम से एग्जाम सिटी की जानकारी पाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड के लिए भी डेट के अनाउंसमेंट कर दी है और यह एडमिट कार्ड 8 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट पीजी परीक्षा 2024

नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा। पहले इस एग्जाम को पिछली 23 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक आयोजित करवाने का निश्चय किया गया था लेकिन कुछ आपत्तियां के चलते इसे स्थगित करके आगे बढ़ा दिया गया। अब यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

  • रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 7 बजे
  • अंतिम प्रवेश समय: 8:30 बजे (इसके बाद प्रवेश निषेध)
  • लॉगिन विंडो खुलने का समय: 8:45 बजे
  • लॉगिन समय: 8:50 बजे से
  • परीक्षा प्रारंभ समय: 9 बजे
  • परीक्षा समाप्ति समय: 12:30 बजे

ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी एग्जाम सिटी एलॉटमेंट

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा शहर अलॉटमेंट की जानकारी उनके द्वारा रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसलिए, सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से अपनी ई-मेल आईडी चेक करते रहें ताकि वे इस महत्वपूर्ण जानकारी को मिस न करें। परीक्षा शहर अलॉटमेंट की जानकारी केवल एग्जाम सिटी स्लिप में प्रदान की जाएगी। इसमें केवल उस शहर का उल्लेख होगा जहां आपकी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कृपया ध्यान दें कि वास्तविक परीक्षा केंद्र की जानकारी, जिसमें केंद्र का नाम, पता, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे, आपके एडमिट कार्ड में प्रदान की जाएगी। इस जानकारी को समय पर प्राप्त करने और सही तैयारी के लिए अपनी ई-मेल आईडी की नियमित जाँच आवश्यक है।

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024

नीट पीजी परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले डाउनलोड के लिए प्रोवाइड करवाए जाएंगे। उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड को लेकर ही जाना है ना कि एग्जाम सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड के रूप में उपयोग ले। ये एडमिट कार्ड 8 अगस्त 2024 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपने साथ बोर्ड द्वारा जारी किया गया वैलिड एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जरूर लेकर जाए। उम्मीदवार को इन सभी दस्तावेजों की बदौलत एग्जाम सेंटर पर एंट्री दी जाएगी। परीक्षा से जुड़ी अन्य लेटेस्ट अपडेट और अनाउंसमेंट के लिए दिन में एक या दो बार आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे।

एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी

जब कोई भी उम्मीदवार नीट पीजी के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेगा तो एडमिट कार्ड में आपको नीचे दी गई जानकारी मिलेगी और यदि इस जानकारी में कोई भी गलती मिलती है तो जल्दी से जल्दी NBEMS से संपर्क करें। 

  • कैंडिडेट का नाम
  • रोल नंबर
  • एप्लीकेशन आईडी
  • डेट ऑफ़ बर्थ
  • कैटिगरी
  • सेंटर कोड
  • एग्जामिनेशन सेंटर का नाम
  • एग्जाम सेंटर का एड्रेस
  • एग्जाम डेट 
  • एग्जाम टाइमिंग
  • रिपोर्टिंग टाइम

नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें ?

नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड सभी कैंडिडेट बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए अपने मोबाइल अथवा डेस्कटॉप में NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in को ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको “NEET PG 2024 Admit Card” का लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।

जिसे आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। वेबसाइट पर लॉगिन हो जाने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप अपने एडमिट कार्ड में दिए गए सारी जानकारी को एक बार चेक कर ले।

वहां पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ले और लास्ट में डाउनलोड कीजिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट नजदीकी साइबर कैफे अथवा ईमित्र से निकलवा लेना है।