Rajasthan CET Graduation Level 2024: राजस्थान समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल का नोटिफिकेशन हुआ जारी, एग्जाम 21 सितंबर से 24 सितंबर के बीच

राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल का नोटिफिकेशन 6 अगस्त को जारी हो चुका है। इसके तहत राजस्थान के विभिन्न विभागों में 11 भर्तियां की जाएगी इसके लिए आवेदन फॉर्म 9 अगस्त से 7 सितंबर तक भरे जाएंगे।

By Ram Tard

Published On: August 29, 2024 - 6:15 pm
Follow Us

Rajasthan CET Graduation Level 2024: राजस्थान राज्य के अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी ग्रेजुएशन लेवल 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बात करें तो राज्य में सामान्य पात्रता परीक्षा के अंतर्गत 11 भर्तियां की जाएगी जिनमें प्लाटून कमांडर, जिलेदार, पटवारी, कनिष्ठ लेखाकार, पर्यवेक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार, उप जेलर, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ लेखाकार आदि शामिल रहेंगे। राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन 6 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइटके माध्यम किया गया है। 

जो योग्य उम्मीदवार इसके तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है वह 9 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ये सभी ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके तहत होने वाली भर्तियों में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हैं।

पदसंख्या
पटवारी2998
जिलेदार2221
प्लाटून कमांडर1102
जूनियर अकाउंटेंट111
तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट207
सब जेलर1189
महिला सुपरवाइजर567
सुपरवाइजर540
अन्य नई भर्तियां21065

Rajasthan CET Graduation Level 2024 – योग्यता

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें केवल ग्रेजुएशन लेवल की उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता भी होनी चाहिए।

आयु सीमा

ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो। इसमें उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इसमें जो उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उन्हें सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

कैटिगरी वाइज आयु सीमा में छूट

CategoryExperience (Years)
OBC/MBC/EWS (Women)10
SC/ST (Women)10
General (Women)5
SC/ST (Men)5
OBC/MBC/EWS (Men)5
PwBD5

योग्यता

सीईटी की ग्रेजुएशन लेवल पर जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक किया हो।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 की आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार राजस्थान की ग्रेजुएशन लेवल समान पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उन्हें अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से है तो उसे ₹600 अथवा एमबीसी/एनसीएल/ईबीसी क्रीमी लेयर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से है तो उसे ₹400 का भुगतान करना होगा। इस एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ यूपीआई से किया जाएगा।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 के जरूरी डॉक्यूमेंट 

राजस्थान सीईटी की ग्रेजुएशन लेवल नोटिफिकेशन के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म के साथ आपको अपनी आइडेंटिटी और योग्यता को सिद्ध करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे इन डॉक्यूमेंट की लिस्ट आपके यहां नीचे दी गई है:

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड/पहचान पत्र
  • स्नातक स्तर की मार्कशीट
  • एसएसओ आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 
  • हस्ताक्षर

Rajasthan CET Graduation Level 2024 – सिलेक्शन प्रोसेस

सीईटी परीक्षा में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार मिनिमम क्वालीफाई अंक लाने होते हैं जिससे कि उन्हें आनेवाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाएगा। इसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के उम्मीदवारों को 40%अंक लाने होंगे। इसकेअलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 35% अंक लाने होंगे।

सामान्य पात्रता परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी और इसे दो पारियों में आयोजित किया जाएगा, एक सुबह और दूसरी दोपहर बाद। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से एक का चयन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्तियों को चेक करते रहना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल 2024 परीक्षा का पैटर्न समझने में आसान है। इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे जिसमें हर सही जवाब पर 2 अंक मिलेंगे। पूरा पेपर 300 अंकों का रहेगा जिसमें गलत जवाबों पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा, लेकिन किसी प्रश्न को छोड़ने पर 0.33 अंक कटेंगे। अगर किसी उम्मीदवार ने 10% से अधिक प्रश्न छोड़े तो उसे अयोग्य घोषित किया जाएगा। प्रश्नों को छोड़ने के लिए “E” विकल्प उपलब्ध है जिसे उम्मीदवारों को भरना होगा।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 – जरुरी दिनांक

राजस्थान सीईटी (स्नातक स्तर) 2024 परीक्षा 21 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन 9 अगस्त 2024 से शुरू होकर 7 सितंबर 2024 तक होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा के एक हफ्ते बाद आंसर की जारी की जाएगी और दो से ढाई महीने बाद रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स घोषित किए जाएंगे।

Rajasthan CET Graduation Level 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राजस्थान CET ग्रेजुएशन लेवल ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले राजस्थान के एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। यदि आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step 1: एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सिंगल साइन ऑन की ऑफिशल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “पंजीकरण” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • वहां दिए गए पंजीकरण के प्रकार के रूप में “नागरिक” चुनें।
  • यदि आप राजस्थान के निवासी हैं तो “जन आधार” या “भामाशाह” विकल्प चुनें अन्यथा “गूगल” विकल्प चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही-सही भरें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरीफाई करना है।
  • अब आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

Step 2: लॉगिन करें और आवेदन फार्म भरे

  • अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर “Recruitment Portal” सेक्शन में जाएं।
  • नए पेज पर फिलहाल में चल रही भर्तियों की लिस्ट में में “Common Eligibility Test Graduation Level 2024” के सामने दिए गए “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • जिससे एक नए पेज में CET आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता के सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।पने हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो अपलोड करें और “Next” पर क्लिक करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार CET एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म में दर्ज किए गए सभी विवरण को एक बार ध्यानपूर्वक जांच लें।
  • सब कुछ सही होने पर “Submit & Save” पर क्लिक करें।
  • अंत में CET आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें ताकि एडमिट कार्ड निकलते समय इसका उपयोग किया जा सके।
आधिकारिक नोटिफिकेशन | सिलेबसऑनलाइन आवेदन