Rajasthan CET New Exam Date: राजस्थान CET एग्जाम डेट में हुआ बड़ा बदलाव, जारी हुआ नई एग्जाम डेट का नोटिस

राजस्थान सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) स्नातक स्तर 2024 के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार सीईटी की नई एग्जाम डेट अनाउंस कर दी गई हैं। इस परीक्षा ...

By Ram Tard

Published On: September 9, 2024 - 3:23 pm
Follow Us

राजस्थान सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) स्नातक स्तर 2024 के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर नया नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार सीईटी की नई एग्जाम डेट अनाउंस कर दी गई हैं। इस परीक्षा का आयोजन 27 और 28 सितंबर 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी ताकि युवा विभिन्न सरकारी विभागों में स्नातक स्तर की नौकरियों के लिए पात्रता प्राप्त कर सके। आइए इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

पहले राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 के बीच आयोजित होने वाली थी। लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब परीक्षा 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को आयोजित होगी।

इस नई तिथि के अनुसार परीक्षा दोनों दिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी:

पहली पारी: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

दूसरी पारी: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम कुल चार पारियों में संपन्न होगा। इसका मतलब है कि दोनों दिनों में प्रति दिन दो शिफ्ट्स में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक चली थी। इस दौरान कुल 13,41,042 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। यह संख्या दर्शाती है कि राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम के लिए कितना ज्यादा कंपटीशन है। परीक्षा में पास होने पर अभ्यर्थी राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में स्नातक स्तर की नौकरियों के लिए पात्र होंगे।

राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड की जानकारी

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर आकर नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन सेक्शन में दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल की नई एग्जाम डेट चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप अपनी परीक्षा तिथि को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर दिएगए सेक्शन में जाकर एग्जाम डेट पर क्लिक करें। इस डाउनलोड किए गए नोटिफिकेशन में आपको परीक्षा की तिथियों की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Check Rajasthan CET New Exam Date

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन स्तर की नई एग्जाम डेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment