---Advertisement---

Rajasthan Half Yearly Exam Dates Changed: अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की डेट बदली, अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं

राजस्थान में होने वाली कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की डेट में बदलाव किया गया है जिसके अनुसार अब नई डेट के हिसाब से परीक्षाएं करवाई जाएगी।

राजस्थान में कक्षा 9 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल में तारीखों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विभाग ने शीतकालीन अवकाश के बीच में ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की प्लानिंग की थी जिससे सर्दियों की छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। इसके चलते शिक्षक संगठनों और अभिभावकों ने इसका विरोध किया।

शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक तय है। लेकिन विभाग ने 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी। इस निर्णय पर विवाद बढ़ने के बाद विभाग को बैकफुट पर आना पड़ा और अब तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। नई तिथियों के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 14 और 16 दिसंबर को आयोजित होंगी।

परीक्षा फीस में वृद्धि

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तु ने भी परीक्षा फीस में हुई वृद्धि पर सवाल उठाए हैं। कक्षा 10 और 12 के करीब 20 लाख छात्रों से 20 रुपए प्रति छात्र और कक्षा 9 व 11 के 20 लाख छात्रों से 40 रुपए प्रति छात्र वसूलने की योजना बनाई गई है। इस प्रकार परीक्षा फीस से लगभग 12 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे। इससे पहले जिला समान प्रश्न पत्र योजना के तहत अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा दोनों के लिए केवल 10 रुपए प्रति छात्र लिया जाता था। लेकिन इस बार केंद्रीकरण के नाम पर परीक्षा फीस को चार गुना बढ़ाकर 40 रुपए प्रति छात्र कर दिया गया है।

शीतकालीन अवकाश को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान

शीतकालीन अवकाश के संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले ही संकेत दिए थे कि अवकाश की अवधि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तेज सर्दी पड़ने पर ही शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। सामान्य तौर पर सरकारी स्कूलों में यह अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक रहता है। लेकिन अक्सर अवकाश के बाद भी तेज सर्दी के कारण अतिरिक्त छुट्टियां दी जाती हैं जिससे पढ़ाई पर असर पड़ता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment