REET Level 2 Syllabus 2024: राजस्थान रीट लेवल दो का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी यहां से चेक करें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कुछ ही दिनों में रीट यानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल 2 की एग्जाम डेट की अनाउंसमेंट करेगा। आमतौर पर रीट एग्जाम जनवरी महीने के दूसरे पखवाड़े में करवाई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन इसी महीने के लास्ट तक या नवंबर महीने के पहले वीक में शुरू हो सकते हैं।

REET Level 2 Syllabus
REET Level 2 Syllabus

बोर्ड जल्द ही रीट लेवल 2 एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आपको एग्जाम के लिए बिल्कुल कम समय मिलेगा इससे अच्छा आप पहले से ही इसके लिए जोरदार तैयारी करें। इसलिए आज किस आर्टिकल में हम रीट लेवल 2 के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पर डिटेल में बताया है।

REET Level 2 Syllabus

इन दोनों जहां भी देखो रीट एग्जाम को लेकर चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया और कहीं दूसरे प्लेटफार्म पर एग्जाम के सिलेबस और पैटर्न के बदलाव को लेकर खबर फैली हुई है। लेकिन ऐसा वास्तव में कुछ भी नहीं है क्योंकि बोर्ड की ओर से एग्जाम पैटर्न और सिलेबस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है सभी उम्मीदवार पिछले सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी को जारी रख सकते हैं। 

रीट परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के सरकारी स्कूलों में अध्यापक पदों के लिए चयन किया जाएगा। यह परीक्षा आने वाले साल में जनवरी के दूसरे पखवाड़े में आयोजित की जाएगी जिससे अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने की संभावना अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन भी कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा जिसमें आवेदन शुल्क, जरूरी दस्तावेज और दूसरी आवश्यक जानकारी शामिल होगी।

रीट लेवल 2 का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

रीट लेवल 2 के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह उम्मीदवारों के लिए बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि ज्यादातर अभ्यर्थी बोर्ड के पिछले सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी को लंबे समय से कर रहे थे। इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनके उत्तर देने के लिए अभ्यर्थियों को 2.5 घंटे का समय मिलेगा। 

  1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियां – 30 प्रश्न
  2. भाषा प्रथम – 30 प्रश्न
  3. भाषा द्वितीय – 30 प्रश्न
  4. गणित एवं विज्ञान (गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के लिए) – 60 प्रश्न
  5. सामाजिक अध्ययन (सामाजिक अध्ययन शिक्षकों के लिए) – 60 प्रश्न

इसमें गणित और विज्ञान से संबंधित विषय केवल गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों के लिए ही होंगे जबकि सामाजिक अध्ययन का विषय केवल सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों के लिए निर्धारित किया गया है। अन्य शिक्षकों को इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।

इस बार रीट लेवल 2 परीक्षा में एक सबसे जरूरी बदलाव यह है कि सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देते तो इसके लिए नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए पांच विकल्प दिए जाएंगे जिसमें एक विकल्प “उत्तर नहीं देना” भी होगा। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न को खाली छोड़ता है तो उस पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

रीट लेवल 2 आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

रीट लेवल 2 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। 

आवेदन करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर रीट 2024 के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।

लॉगिन हो जाने के बाद आवेदन फार्म में जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे ध्यान से भरने के बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है। फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फार्म में भारी गई जानकारी को एक बार दोबारा चेक करके फाइनल सबमिट कर दें और रसीद डाउनलोड करें।

रीट लेवल 2 का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

रीट लेवल 2 की सिलेबस का पीडीएफ आपको राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। सभी उम्मीदवार वेबसाइट के डाउनलोड क्षेत्र में जाकर रीट लेवल 2 सिलेबस के लिंक के माध्यम से पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

रीट लेवल 2 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड

Leave a Comment