SBI Account Opening Online: अब Zero Balance वाला अकाउंट घर बैठे खोलें, बिल्कुल फ्री में

SBI Account Opening Online: अब एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना बिल्कुल आसान हो गया है। अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से मात्र 10 मिनट में ओपन कर सकते है।

By Ram Tard

Published On: August 4, 2024 - 1:35 pm
Follow Us

SBI Account Opening Online: यदि आपने 18 साल की उम्र पूरी कर ली है और आप अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है सेविंग्स अकाउंट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस अकाउंट में आपको किसी भी तरह की मिनिमम फंडिंग नहीं करनी होगी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आपके घर बैठे बिना ब्रांच विजिट के मोबाइल से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का मौका दे रहा है। इसके लिए बस आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत है। अगर आप यह एसबीआई का सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ें। इसमें हमने सभी जानकारियां विस्तार से बताई है।

बहुत सी बैंक आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन देती है पर वह रियलिटी में जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं होते हैं। अगर हम उदाहरण के आधार पर बात करें आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना होगा जिसके लिए मिनिमम फंडिंग करनी पड़ती है। वहीं एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ऑफर करता है लेकिन इसमें आपको मासिक शुल्क देना पड़ता है। एचडीएफसी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा नहीं देता और इंडसइंड बैंक में भी जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए ₹1000 से ₹2000 की मिनिमम फंडिंग करनी पड़ती है।

SBI Zero Balance Saving Account

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस अकाउंट में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती। यह खाता उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जिनके पास नियमित रूप से पैसे नहीं होते। इसे खोलना बहुत आसान है और आप इसके साथ चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इस खाते के जरिए आप कई सरकारी योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एक ऐसा खाता चाहते हैं जिसमें कोई मिनिमम अमाउंट रखने की कोई जरूरत नहीं है।

SBI Online Account Opening Documents

SBI का Zero Balance Account ओपन करते समय आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत पड़ेगी।

SBI Account Nominee

यदि आपके बैंक खाते में पैसे पड़े हुए हैं और किसी दुर्घटना या एक्सीडेंट के कारण आपकी स्थिति ठीक नहीं रहती है तो आपके अकाउंट में जमा राशि आपके नामित (नॉमिनी) को ट्रांसफर कर दी जाती है। इससे आपके अकाउंट के पैसे आपके परिवार या प्रियजनों को आसानी से मिल सकें। इसलिए अपने बैंक खाते में एक नॉमिनी का नाम दर्ज करवाना बेहद जरूरी होता है।

नॉमिनी वह व्यक्ति होता है जिसे आप अपनी राशि का अधिकार देते हैं और जो आपके निधन या अन्य असामान्य परिस्थितियों में आपके खाते की राशि को प्राप्त करने का हकदार होता है। इसे बैंक के द्वारा आपको प्रदान की गई फॉर्म पर भरना होता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने से आपको मानसिक शांति मिलती है कि आपके पैसे आपके परिवार के पास सुरक्षित रहेंगे और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

SBI Online Account Opening Video KYC Process

वीडियो केवाईसी पेज पर आपको रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां एसबीआई अधिकारी वीडियो कॉल के जरिए केवाईसी वेरिफिकेशन करेंगे। आपको वीडियो कॉल के दौरान एक रैंडम वेरिफिकेशन कोड लिखना होगा (यह ओटीपी नहीं होगा)। आपका पैन कार्ड कैप्चर किया जाएगा। वीडियो कॉल के दौरान आपको समान हस्ताक्षर करने होंगे। कृपया दो A4 साइज के खाली कागज और एक नीली पेन तैयार रखें। आपके अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया के लिए आपकी फोटो भी कैप्चर की जाएगी।

Video KYC Guidelines

SBI में ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोलते समय वीडियो केवाईसी आवेदन शुरू करने के 5 कार्य दिवसों के भीतर वीडियो कॉल पूरी करनी होगी।  वीडियो केवाईसी के दौरान आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर हो और अपने डिवाइस पर कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन और GPS को सक्षम करें। वीडियो कॉल के लिए क्रोम ब्राउज़र को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करें। अपने मूल पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने पास रखें (रंगीन प्रिंट या ई-पैन की ज़ेरॉक्स स्वीकार नहीं है)। वीडियो कॉल के दौरान एक शांत स्थान पर रहें ताकि केवाईसी आसानी से पूरी हो पाए। ग्राहक के अंत में किसी भी प्रकार की सहायता या निर्देशित प्रयास के कारण खाता खोलने की प्रक्रिया अस्वीकृत हो सकती है।

SBI Account Opening Process Online

आप अपना एसबीआई का जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे कुछ मिनट में नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ओपन कर सकते हैं: 

  • अकाउंट ओपन करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर YONO SBI एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद अपनी लोकेशन की परमिशन को Allow करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे ओपन सेविंग अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है। 
  • अब यहां पर आपको ओपन इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद अब यहां पर आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे: पहला Without Branch Visit और दूसरा With Branch Visit।
  • इसमें से आपको Without Branch Visit वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। वाले हैं अब दोस्तों 
  • यहां पर आपको इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट का ऑप्शन मिल जाएगा और नीचे दिए गए I want to open a salary account पर क्लिक नहीं करना है। उसके बाद आपको Submit कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद अब यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे: सबसे पहला Start a New Application और दूसरा Resume Application। इनमें से पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • आपको टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक करने पर आपके सामने अकाउंट ओपनिंग की डिटेल वीडियो और इनफॉरमेशन भी आ जाएगी। 
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी होगी।
  • सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और वह ओटीपी यहां पर सबमिट करना है।
  • अब आपको एक नया पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर अपना पासवर्ड डालकर और सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको FATCA/ CRS Declaration को एक्सेप्ट करके Next पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आगे वाले पेज पर कंडीशन एक्सेप्ट करके नेक्स्ट कर देना है जिससे पहला स्टेप सक्सेसफुल कंप्लीट हो चुका है। 
  • अब हमको यहां पर अपना आधार कार्ड का नंबर डालकर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर देंगे। आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और वह ओटीपी आपके यहां पर सबमिट करना पड़ेगा।
  • सबमिट करने के बाद आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगा।
  • आगे वाले स्टेप में आपको अपनी पैन कार्ड डीटेल्स भी दर्ज करनी पड़ेगी।
  • अब नए पेज पर आपको एडीशनल डीटेल्स में एजुकेशन क्वालिफिकेशन, मैरिटल स्टेटस, प्लेस ऑफ बर्थ, फादर और मदर नेम, स्पाउस नेम आदि की जानकारी भरें। 
  • उसके बाद जो भी टर्म एंड कंडीशन है उसे एक्सेप्ट करके अपनी ऑक्यूपेशन और एनुअल इनकम की जानकारी देनी होगी।
  • आगे आपको अपने धर्म और जाति, नॉमिनी का नाम, रिलेशनशिप, डेट ऑफ बर्थ, और गार्जियन की डिटेल (अगर नॉमिनी माइनर है) दर्ज करें। 
  • अगले स्टेप में आपको अपना होम ब्रांच सेलेक्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक लास्ट बार ओटीपी भेजा जाएगा और ओटीपी डालकर सबमिट कर देना है। 
  • अब यहां पर आपके डेबिट कार्ड की डिटेल पूछी जाएगी तो जो भी नाम आप डेबिट कार्ड पर चाहते हो यहां पर आप अपने इंटर कर सकते है। 
  • उसके बाद टर्म एंड कंडीशन का ऑप्शन मिलेगा उसे टिक मार्क करके Next पर क्लिक कर देना है। 
  • आगे आपको बैंक के एजेंट के साथ वीडियो केवाईसी को पूरा करना है।

डेबिट कार्ड कितने दिनों में मिल जाएगा?

डेबिट कार्ड के 7 से 10 दिन के अंदर फिजिकल डेबिट कार्ड आपके आपके एड्रेस पर बाय पोस्ट डिलीवर कर दिया जाएगा।