SBI SO Vacancy Online Form: एसबीआई में निकली 1040 पदों पर नई भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन

एसबीआई ने इन दिनों बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की बहाली करने के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई से लेकर 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

By Janak Tard

Published On: July 26, 2024 - 10:19 pm
Follow Us

अगर देश का कोई भी युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहता है और उसके लिए नई वैकेंसी का इंतजार कर रहा है तो उनका इंतजार यहीं खत्म होता है क्योंकि एसबीआई यानी कि स्टेट बैंक आफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1040 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को सेलेक्ट करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कैंडिडेट इसमें आवेदन करता है उसका सिलेक्शन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उसके लिए इंटरव्यू देना होगा। 

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा सभी 10 पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। इसलिए जो उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उसकी आयु सीमा नोटिफिकेशन में देखें। 

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की योग्यता 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा यह वैकेंसी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 10 पदों पर करवाई जा रही है। इन सभी पदों के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है जिसके लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती आवेदन शुल्क

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। बाकी सभी उम्मीदवार इसके लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती चयन प्रक्रिया

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बैंक का रिक्रूटिंग डिपार्मेंट कैंडिडेट की इंटरव्यू परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाएगा।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. एसबीआई बैंक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करना होगा। 
  2. ऑनलाइन आवेदन का लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप आवेदन फार्म खोल सकते हैं। 
  3. आवेदन फार्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। 
  4. आवेदन फार्म खोलने के बाद सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद, भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए जरूरी दिनांक

इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 है। उम्मीदवारों आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना आवेदन जमा करें।

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती उपयोगी लिंक्स

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन