School Closed: राजस्थान में प्रदूषण की वजह से स्कूलों में हुई छु्ट्टी, जानिए इसका पूरा आदेश

खैरथल-तिजारा डिस्ट्रिक्ट के कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक छुट्टी देने के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के हिसाब से प्राइवेट और सरकारी स्कूल पांचवी क्लास तक के बच्चों को यह ...

खैरथल-तिजारा डिस्ट्रिक्ट के कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक छुट्टी देने के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के हिसाब से प्राइवेट और सरकारी स्कूल पांचवी क्लास तक के बच्चों को यह छुट्टी दी गई है।

School Closed Due To Pollution
School Closed Due To Pollution

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने 20 नवंबर से 23 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार ने ये फैसला जिले में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस दौरान सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए कक्षाएं बंद रहेंगी लेकिन सभी टीचर्स को स्कूल आना होगा छुट्टी की वजह से विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास ली जाएगी।

जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है और दमा जैसे रोगों से ग्रस्त मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है। खैरथल-तिजारा के साथ-साथ बीकानेर और करौली में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया है। ठंड के मौसम में प्रदूषण का असर और भी गंभीर होता जा रहा है जिससे जिले के प्रशासन को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

खैरथल-तिजारा में स्कूल बंद करने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और दिल्ली-एनसीआर में AQI के 450 के पार पहुंचने के बाद लिया गया। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के निर्देश जारी किए थे। इसके आधार पर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर बच्चों की सुरक्षा के लिए यह अवकाश घोषित किया।

हालांकि स्कूलों में अवकाश के दौरान भी बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़े इसके लिए सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास होगी। सभी शिक्षकों को स्कूल आकर विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेनी होंगी। यह आदेश केवल बच्चों के लिए है शिक्षकों के लिए नहीं।

Leave a Comment