SSC CGL Admit Card 2024: 6 में से 9 रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 9 सितंबर से शुरू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 के टियर 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभी तक कुल 9 में से 6 रीजन के एडमिट कार्ड जारी हो ...

By Ram Tard

Published On: September 5, 2024 - 3:08 pm
Follow Us

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2024 के टियर 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभी तक कुल 9 में से 6 रीजन के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। 

SSC CGL 2024 की यह परीक्षा ग्रेजुएट लेवल की 17,727 भर्तियों के लिए आयोजित की जा रही है। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिनके लिए एडमिट कार्ड और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से ले जाना जरूरी होगा। हाल ही में साउदर्न रीजन (SR) का एडमिट कार्ड जारी किया गया है जिसे उम्मीदवार sscsr.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश, सेंट्रल, वेस्टर्न, नॉर्थवेस्टर्न और नॉर्थईस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

कौन-कौन से रीजन के एडमिट कार्ड जारी?

अब तक जिन 6 रीजन के एडमिट कार्ड जारी हुए हैं उनमें साउदर्न, मध्य प्रदेश, सेंट्रल, वेस्टर्न, नॉर्थवेस्टर्न और नॉर्थईस्टर्न रीजन शामिल हैं। तीन रीजन – नॉर्दर्न, ईस्टर्न और कर्नाटक-केरला के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं हुए हैं। उम्मीदवार इन रीजन के एडमिट कार्ड SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in या ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2024 शेड्यूल

SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:

शिफ्टरिपोर्टिंग समयपरीक्षा समय
शिफ्ट 17:45 AM9:00 AM – 10:00 AM
शिफ्ट 210:30 AM11:45 AM – 12:45 PM
शिफ्ट 31:15 PM2:30 PM – 3:30 PM
शिफ्ट 44:00 PM5:15 PM – 6:15 PM

कैसे डाउनलोड करें SSC CGL एडमिट कार्ड 2024?

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद ‘STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION, 2024 (TIER-I)’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालनी है।
  4. अब आपके सामने एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे डाउनलोड कर ले।
  5. डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट निकलना होगा।

SSC CGL एडमिट कार्ड पर क्या जानकारी होगी?

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्मतिथि
  • जेंडर
  • कैटेगरी (जनरल, SC, ST, OBC, आदि)
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • जरूरी निर्देश

अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हों तो?

अगर आप अपने आवेदन फॉर्म कब रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाकर ‘Forgot Password’ लिंक से ओटीपी के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

SSC CGL टियर 1 एडमिट कार्ड 2024: रीजन-वाइज एडमिट कार्ड स्टेटस

Leave a Comment