SSC GD Constable Cut Off 2024: SSC GD कांस्टेबल फाइनल कटऑफ जारी, राज्यवार कटऑफ यहां देखें

SSC GD Constable Cut Off 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट आ गया है और इसमें एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का चयन किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था वे अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ महिला और पुरुष वर्ग की अलग-अलग एसएसएफ (SSF) और सीएपीएफ (CAPF) कटऑफ भी जारी की गई है। इसके अलावा सीएपीएफ की राज्यवार कटऑफ भी उपलब्ध है। इस भर्ती के माध्यम से एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में कुल 39,375 पुरुष और 4,891 महिलाओं का चयन किया गया है।

एसएसएफ की कटऑफ

एसएसएफ (SSF) की कटऑफ पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग रही। पुरुष वर्ग में अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ 159.61592 अंकों पर रही, जबकि ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 158.09919 और ओबीसी (OBC) के लिए 158.68239 रही। वहीं एससी (SC) और एसटी (ST) के लिए क्रमशः 154.15339 और 151.88620 अंक कटऑफ रहे। महिला वर्ग में अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ 154.45598 अंकों पर रही।

सीएपीएफ की राज्यवार कटऑफ

सीएपीएफ की कटऑफ अलग-अलग राज्यों और फोर्स के अनुसार जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में एआर (AR) फोर्स के लिए ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 148.53714 अंकों पर और ओबीसी के लिए 149.88103 अंकों पर रही। बीएसएफ (BSF) में अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ 149.67006 अंक थी, जबकि एससी वर्ग की कटऑफ 143.34387 अंकों पर रही। इसी तरह सीआईएसएफ (CISF) में अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ 154.18236 अंक और ईडब्ल्यूएस के लिए 151.85107 अंकों पर रही।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 845 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए कोई रिजर्व लिस्ट या वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार कटऑफ तय की गई है, जिससे सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले।

SSC GD Constable Cut Off 2024

Leave a Comment