SSC GD State Wise Vacancy 2025: एसएससी जीडी भर्ती के लिए स्टेट वाइज पोस्ट डिटेल का पीडीएफ जारी

SSC GD State Wise Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD 2025 के लिए कुल 39,481 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करवाने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इनमें से 35,612 ...

By Ram Tard

Published On: September 8, 2024 - 5:21 pm
Follow Us

SSC GD State Wise Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD 2025 के लिए कुल 39,481 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करवाने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इनमें से 35,612 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 3,869 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यह भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए निकाली गई है जिसमें BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, Assam Rifles, NIA और SSF जैसे बल शामिल हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से शुरू कर दिए गए है जिसकी लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 रहेगी।

बोर्ड द्वारा SSC GD की वैकेंसी State Wise हो रही है जिसके लिए पदों को अलग-अलग बाँट दिया गया है। आज इस आर्टिकल में एसएससी जीडी की स्टेट वाइज कितनी पोस्ट निकली है उसकी जानकारी दी गई है।

SSC GD State Wise Vacancy 2025 की पूरी जानकारी

एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती कुल 39,481 पदों पर की जा रही है जिसके लिए पदों को स्टेट वाइज इस प्रकार बनता गया है:

बल का नामपुरुष रिक्तियाँमहिला रिक्तियाँकुल रिक्तियाँ
BSF13,3062,34815,654
CISF6,4307157,145
CRPF11,29924211,541
SSB8190819
ITBP2,5644533,017
Assam Rifles1,1481001,248
SSF35035
NCB111122
कुल35,6123,86939,481

SSC GD State Wise Vacancy 2025 Eligibility

एसएससी जीडी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी योग्यताओं को पूरा करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास है और उम्र 18 से लेकर 23 वर्ष के बीच है वे ऑनलाइन मोड में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जिसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना और सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखना जरूरी है। वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद SSC GD Constable Examination 2024 का विकल्प चुनना होगा। यदि उम्मीदवार का पहले से अकाउंट बना हुआ है तो वे सीधे लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा उन्हें पहले साइन अप करना होगा।

लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज, सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा और उसकी एक प्रति प्रिंट करके सुरक्षित रखनी होगी।

SSC GD State Wise Vacancy Links

एसएससी जीडी स्टेट वाइज वैकेंसी का पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment