SSC Stenographer Syllabus 2024: एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस और सिलेबस की विस्तृत जानकारी

एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए सिलेबस और अन्य डिटेल जारी कर दी है। सभी उम्मीदवार परीक्षा से पहले सिलेबस का ध्यानपूर्वक चेक करें।

By Janak Tard

Published On: July 28, 2024 - 8:56 pm
Follow Us

SSC Stenographer Syllabus 2024: कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा स्टेनोग्राफर की पोस्ट के लिए कंडक्ट करवाए जाने वाले एग्जाम में परीक्षार्थियों को जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा एवं समझ से सभी प्रश्न देखने को मिलेंगे। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित रहेगा जिसमें वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे।

अगर आपने भी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती के लिए आवेदन किया है और एग्जाम में भाग ले रहे हो तो आपको एग्जाम के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की डिटेल में जानकारी प्राप्त करनी होगी। हमने इस आर्टिकल में स्टेनोग्राफर के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़े हर एक डिटेल को विस्तार में बताया है।

SSC Stenographer Vacancy 2024 Overview

OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameStenographer Grade ‘C’ and ‘D’
Vacancies2006
CategoryJob Update
Registration Dates26th July to 17th August 2024
Mode of ApplicationOnline
Selection ProcessComputer Based Examination, Skill Test (Stenography)
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC Stenographer Exam Pattern 2024

स्टेनोग्राफर के ग्रेड C और D के लिए कैंडीडेट्स का सिलेक्शन करने के लिए आयोग लिखित परीक्षा का आयोजन करवाएगा जिसमें 200 अंकों का पूरा पेपर रहेगा। प्रश्न पत्र केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडियम में रहेगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। इसलिए उम्मीदवारों को प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखना होगा।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को अगर कई शिफ्ट में परीक्षा होती है तो आयोग द्वारा प्रकाशित सूत्र का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा और इन सामान्यीकृत अंकों का उपयोग अंतिम मेरिट और कट-ऑफ अंकों को निर्धारित करने के लिए किया जाएगा।

SSC Stenographer Syllabus 2024 (Tier I)

स्टेनोग्राफर पद के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कैंडिडेट से पेपर में नीचे दिए गए विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • General Intelligence & Reasoning
  • General Awareness
  • English Language & Comprehension

General Intelligence & Reasoning

Analogy
Similarities & Differences
Space Visualization
Problem-Solving
Analysis, Judgement
Decision Making
Visual Memory
Discriminating Observation
Coding-Decoding
Puzzle
Venn Diagram
Direction & Distance
Blood Relation
Order & Ranking
Number Series
Verbal Reasoning
Non-Verbal Reasoning

General Awareness

Static Awareness
Current Affairs
Science & Technology
History
Culture
Geography
Economic scene
General polity
Scientific research
Indian constitution
Sports

English Language & Comprehension

Reading Comprehension
Synonyms & Antonyms
Fill in the Blanks
Spellings
Phrases & Idiom Meaning
Active & Passive Voice
Direct & Indirect Speech
Para Jumble & Sentence Jumble
Phrase Replacement/ Sentence Correction
Error Spotting

SSC Stenographer Syllabus 2024 Tier II

President’s Speech
Topics on Natural Calamities
Speech given in the Parliament
Topics from the Editorial Columns of Newspapers
Railway Speech
Employment/Unemployment in India
Topics of National Interest
Budget Speech
Topics on Science and Technology
Any Topic of National Interest etc.

Stenography Skill Test – Transcription

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी की कौशल परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फार्म में छूने की लैंग्वेज के अनुसार हिंदी अथवा अंग्रेजी में 10 मिनट का डिक्टेशन दिया जाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति होगी। इस डिक्टेशन को कंप्यूटर पर टाइप करना होगा। टाइप करने का समय इस प्रकार है:

S. No.PostLanguage of Skill TestTime Duration (in minutes)
1Stenographer Grade ‘D’English50
2Stenographer Grade ‘D’Hindi65
3Stenographer Grade ‘C’English40
4Stenographer Grade ‘C’Hindi55

SSC Stenographer Qualifying Marks 2024

आयोग ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित किए हैं। मैं आपको नीचे दी गई टेबल में श्रेणी के अनुसार क्वालीफाइंग मार्क्स की डिटेल उपलब्ध करवाई है। इन कैटेगरी में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी शामिल है। 

CategoryMinimum Qualifying Marks
UR30%
OBC, EWS25%
SC/ST, PWD20%

SSC Stenographer CBT Answer Key 2024

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से उत्तर कुंजी देख सकते हैं और आयोग द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर प्रति प्रश्न 100 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान कर आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने से पहले विशेषज्ञों द्वारा इन आपत्तियों की जांच की जाएगी और इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

Leave a Comment