SSC Stenographer Vacancy Notification: 12वीं पास युवाओं के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

एसएससी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/संगठनों/विभागों में ग्रेड सी और डी पदों के लिए स्टेनोग्राफर की भर्ती की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि टोटल पोस्ट की संख्या फिक्स नहीं हुई है लेकिन आयोग ने ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए हैं।

By Janak Tard

Published On: July 27, 2024 - 10:47 am
Follow Us

कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न कार्यालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ के पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की भर्ती करवा रहा है। आयोग इन पदों के लिए एक ओपन कंपेटिटिव कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास स्टेनोग्राफी में कौशल है। इसके लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए लगभग 2006 पोस्ट रखी गई हैं लेकिन अंतिम संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। 

स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म समय रहते लास्ट डेट 17 अगस्त 2024 से पहले भर दे।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की योग्यता

जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी अथवा डी के पदों पर आवेदन कर रहा है या करना चाहता है तो उससे पहले नीचे दिए गए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ ले:

आयु सीमा: इसमें आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए अर्थात 02.08.1994 से पहले और 01.08.2006 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए अर्थात 02.08.1997 से पहले और 01.08.2006 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा 17.08.2024 या उससे पहले उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती आवेदन शुल्क

एसएससी स्टेनोग्राफर का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹100 है जबकि एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन यूपीआई/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के बाद एक बार दोबारा चेक कर ले।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को क्वालीफाई कर लेता है उसे स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को अंग्रेजी या हिंदी में 10 मिनट के लिए एक डिक्टेशन दिया जाएगा, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ पद के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड ‘डी’ के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती एग्जाम पैटर्न

सीबीटी परीक्षा में कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनमें से 50 प्रश्न सामान्य बुद्धि एवं तर्क, 50 प्रश्न सामान्य जागरूकता, और 100 प्रश्न अंग्रेजी भाषा और समझ से होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सीबीटी परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्टेनोग्राफी कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा जहां उन्हें 10 मिनट की डिक्टेशन (हिंदी या अंग्रेजी) में अपने स्टेनोग्राफी कौशल का प्रदर्शन करना होगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. एसएससी स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 
  2. सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  3. वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको “अप्लाई” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. उसके बाद Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2024 के अप्लाई लिंक को ओपन करना है।
  5. अब आपके सामने लोगों फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  6. लॉगिन हो जाने के बाद वहां पर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लीजिए। 
  7. इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म कोओपन करें।
  8. आवेदन फॉर्म में आवश्यक सभी जानकारी सही-सही भरें और फिर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  9. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  10. सभी चरण पूरे करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और उसकी एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जरूरी दिनांक

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू कर दी गई है। सभी उम्मीदवार 17 अगस्त तक अपनी ऑनलाइन आवेदन फार्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती उपयोगी लिंक्स