---Advertisement---

TN Board Exam Schedule 2025: तमिलनाडु बॉर्ड की कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं का एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी,  यहां से देख एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ

TN Board Exam Schedule 2025: तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आज कक्षा 10वीं , 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। राज्य शिक्षा मंत्री अनबिल महेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तमिलनाडु बॉर्ड के एग्जाम के एग्जाम शेड्यूल के अनाउंसमेंट की। इस आर्टिकल में आपको TN Board Exam Schedule की डिटेल जानकारी मिल जाएगी।

TN Board Exam Schedule 2025
TN Board Exam Schedule 2025

तमिलनाडु स्कूल शिक्षा विभाग ने 2025 के कक्षा 10वीं (SSLC), 11वीं (+1) और 12वीं (+2) की बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी आज आधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। यह घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई जिसमें उन्होंने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए आगामी परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल साझा किया। इस शेड्यूल के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक चलेंगी। इसके अलावा कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है जिससे छात्रों को प्रायोगिक भाग की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल सकेगा।

TN Board Exam Schedule 2025

आप सभी को बताने की तमिलनाडु बॉर्ड की कक्षा दसवीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं आने वाले मार्च 2025 में करवाई जाएगी। इससे जुड़ीअनाउंसमेंट शिक्षा मंत्री ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस और अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कर दी है। जिसके अनुसार कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की Theoretical Exam एग्जाम सेंटर पर सुबह 10:00 बजे से शुरू करवाई जाएगी। सभी विद्यार्थियों को 15 मिनट का समय एग्जाम पेपर पढ़ने का दिया जाएगा उसके बाद 10:15 बजे से एग्जाम शुरू कर दिया जाएगा जो दोपहर 1:15 बजे तक चलेगा।

CategoryTheoretical ExamPractical ExamResult Date
उच्च माध्यमिक द्वितीय वर्ष (कक्षा 12)03 मार्च 2025 से 25 मार्च 202507 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 202509 मई 2025
उच्च माध्यमिक प्रथम वर्ष (कक्षा 11)05 मार्च 2025 से 27 मार्च 202515 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 202519 मई 2025
SSLC (कक्षा 10)28 मार्च 2025 से 15 अप्रैल 202522 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 202519 मई 2025

TN Board Class 12th Exam Schedule 2025

तमिलनाडु 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से शुरू होंगी और 25 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। इस दौरान विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

DateSubject
3 मार्च 2025प्रथम भाषा
6 मार्च 2025अंग्रेजी
11 मार्च 2025गणित, वाणिज्य, प्राणी विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी
14 मार्च 2025कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, राजनीति विज्ञान
18 मार्च 2025जीवविज्ञान, इतिहास, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
21 मार्च 2025रसायन विज्ञान, भूगोल, लेखाशास्त्र
25 मार्च 2025भौतिकी, अर्थशास्त्र

TN Board Class 11th Exam Schedule 2025

कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं 3 घंटे की होंगी और प्रत्येक परीक्षा सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी।

DateSubject
5 मार्च 2025भाषा
10 मार्च 2025अंग्रेजी
13 मार्च 2025कंप्यूटर साइंस, नर्सिंग, बायो-केमिस्ट्री
17 मार्च 2025भौतिकी, अर्थशास्त्र
20 मार्च 2025जीवविज्ञान, इतिहास, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
24 मार्च 2025गणित, वाणिज्य, कृषि विज्ञान
27 मार्च 2025रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र

TN Board Class 10th Exam Schedule 2025

तमिलनाडु 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च 2025 से शुरू होकर 15 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

DateSubject
28 मार्च 2025भाषा
2 अप्रैल 2025अंग्रेजी
4 अप्रैल 2025वैकल्पिक भाषा
7 अप्रैल 2025गणित
11 अप्रैल 2025विज्ञान
15 अप्रैल 2025सामाजिक विज्ञान

TN Board Practical Exam Schedule 2025

तमिलनाडु स्टेट के शिक्षा मंत्री ने Theoretical Exam Date के साथ-साथ Practical Exam Date भी जारी कर दी है।

  • कक्षा 12वीं प्रायोगिक परीक्षा: 7 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक
  • कक्षा 11वीं प्रायोगिक परीक्षा: 15 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक
  • कक्षा 10वीं प्रायोगिक परीक्षा: 22 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक

TN Board Exam Schedule 2025 कैसे देखें?

तमिलनाडु बोर्ड की समय-सारणी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। सभी कक्षाओं के छात्र वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर दिए गए Time Table सेक्शन में जाना है। वहां पर आपको SSLC, +1 and +2 Public Examination 2023-2024 – – Time Table का लिंक मिलेगा उसे ओपन कर लेना है। जिससे एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

TN Board Exam Schedule 2025 Class 10th, 11th & 12th Link

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment