UP Police Physical Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की तारीखें घोषित

UP Police Physical Date: यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की डेट अनाउंसमेंट कर दी गयी है। अगर आपने एग्जाम पास किया है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ...

UP Police Physical Date: यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की डेट अनाउंसमेंट कर दी गयी है। अगर आपने एग्जाम पास किया है तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद काम का होने वाला है।

UP Police Physical Date
UP Police Physical Date

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट (UP Police Physical 2024) में शामिल होंगे। इस भर्ती में इस बार कुल रिक्तियों की संख्या से 2.5 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया है।

कब होगा यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट?

UPPRPB ने यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिस के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 के बीच चलेगा। इसके बाद जनवरी 2025 में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी जो 12 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक चलेगी। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग लोकेशन पर बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट का प्रोसेस

यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के पहले स्टेप में दस्तावेज़ सत्यापन होगा जिसमें उम्मीदवारों के प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती का माप लिया जाएगा। 

तीसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी जिसमें दौड़ का परीक्षण किया जाएगा। इन सभी को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवार अगले स्टेप के लिए चयनित होंगे।

यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इन एडमिट कार्ड्स में परीक्षा केंद्र, तारीख और अन्य विवरण होंगे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment