CG Police Constable Physical Test Date: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) की तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी), शारीरिक नापजोख (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 16 नवंबर 2024 से शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 5967 रिक्त पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस भर्ती में कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर, और ट्रेड (धोबी, मोची, आदि) के पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए ये परीक्षाएं रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित होंगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस बार भर्ती में रिकॉर्ड 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसलिए इसमें कंपटीशन थोड़ा ज्यादा रहने वाला है।
छत्तीसगढ़ पुलिस फिजिकल टेस्ट डेट
इस भर्ती के पहले चरण में फिजिकल टेस्ट का आयोजन होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को 4 नवंबर 2024 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
CG Police Constable Physical Test
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए करवाया जाने वाला फिजिकल टेस्ट कल 100 अंकों का रहेगा जिसमें लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ करवाई जाएगी। ड्राइवर और ट्रेड पोस्ट के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1500 मीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मीटर दौड़ और 25 अंकों का ट्रेड टेस्ट भी होगा।
फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शारीरिक मानक और शर्तें तय की गई हैं। सफलतापूर्वक इन मानकों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
Document Verification and Physical Efficiency Test Notice
हाइट और चेस्ट कितनी होनी चाहिए
पुरुष उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम ऊँचाई 168 सेमी और सीना 81 सेमी (फुलाकर 86 सेमी) होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम ऊँचाई 158 सेमी होनी चाहिए।
फिजिकल टेस्ट के बाद सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा भी 100 अंकों की रहेगी जिसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, तथा अंकगणित विषयों से प्रश्न आएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और ट्रेड (धोबी, मोची आदि) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत वेतन दिया जाएगा जिसमें प्रारंभिक वेतन ₹19,500 प्रति माह होगा।