अगर आपने कर्मचारी चयन आयोग की जनरल ड्यूटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था और फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है तो अब आपके पास उसे सुधारने का एक आखिरी मौका है। SSC ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि भर्ती फॉर्म में किसी भी गलती को सुधारने के लिए 5 नवंबर 2024 से करेक्शन विंडो खोली जाएगी। यह करेक्शन विंडो 7 नवंबर 2024 की रात 11:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे में सभी उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म में यदि कोई गलती है तो उसे सुधार लें।
SSC GD Form Correction
SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेक्शन विंडो की शुरुआत 5 नवंबर 2024 की रात 12:01 बजे से करने का ऐलान किया है। यह सर्विस 7 नवंबर की रात 11:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान सभी उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर अपने प्रोफाइल में लॉगिन करें और अपने SSC GD फॉर्म को ओपन कर त्रुटियों का सुधार कर सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार का शुल्क मांगा जाता है तो उसे भुगतान कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करें। उम्मीदवार इस बात पर ध्यान दें कि यह मौका सिर्फ एक बार ही मिलेगा इसके बाद त्रुटियों को सुधारने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।
ऐसे होगा जीडी कांस्टेबल के लिए सिलेक्शन
एसएससी जीडी भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन करने के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो जनवरी या फरवरी 2025 में संभावित है। इस परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवार करेक्शन विंडो से जुड़े सभी अपडेट के बारे में विस्तृत जानकारी एसएससी द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में देख सकते हैं – SSC Form Correction Notice Link