आंगनवाड़ी में सेविका और सहायिका की पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इसके लिए 12वीं पास महिलाएं 28 नवंबर से पहले ऑनलाइन फॉर्म भर सकती है।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तहत पटना समाहरणालय ने आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के 935 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 235 पद सेविका के और 700 पद सहायिका के हैं। इस भर्ती का मकसद बिहार की महिलाओं को रोजगार का मौका देना है जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इच्छुक और योग्य महिलाएं इसके लिए 14 नवंबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुफ्त में फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही महिला उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जहां पर वह सेविका या सहायिका के पद के लिए आवेदन कर रही हैं।
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के नंबर बराबर होते हैं तो उच्च मेरिट अंक वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
सहायिका पद पर नियुक्ति के बाद सेविका के पद पर प्रमोशन के लिए भी 12वीं पास योग्यता चाहिए होगी। इसके अलावा सहायिका के पद पर नियुक्त उम्मीदवार को कम से कम पाँच वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन संबंधित वार्ड में निर्धारित आरक्षित श्रेणी के अनुसार किया जाएगा।
बिहार आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को patna.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं और दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़ने के बाद खुद का पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से लॉगिन करके आवेदन आवेदन फार्म को भरना होगा और उसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है।
आवेदन फार्म में जो आपने डिटेल भारी है उसको दोबारा पढ़ कर ही फाइनल सबमिट का बटन दबाए।
Anganwadi Vacancy Links
आंगनवाड़ी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशनका लिंक