स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वे अब अपनी फाइनल आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड कर दी है जिससे वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
आंसर की चेक करने का तरीका
उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर “एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 फाइनल आंसर की लिंक” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लॉग इन डिटेल्स दर्ज कर उम्मीदवार अपनी आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यह पोर्टल 19 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा।
SSC CGL टियर-1 परीक्षा और रिजल्ट की डिटेल्स
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 के बीच किया गया था। आयोग ने पहले प्रोविजनल आंसर की 3 अक्टूबर 2024 को जारी की थी और उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 8 अक्टूबर 2024 तक खुली थी। इसके बाद 5 दिसंबर 2024 को टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया।
इस वर्ष टियर-1 परीक्षा के लिए कुल 1,86,509 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। टियर-2 परीक्षा 18 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने टियर-1 में सफलता प्राप्त की है उन्हें अब टियर-2 परीक्षा की तैयारी पर फोकस करना चाहिए।
How to download SSC CGL Tier I Final Answer Key 2024
SSC CGL टियर 1 की फाइनल आंसर की चेक करने के लिए सभी को नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है:
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in ओपन करें।
- वेबसाइट ऊपर जाने के बाद आपको Notice Board सेक्शन के नीचे या Answer Key सेक्शन में Uploading of Final Answer Key(s) along with Response Sheet(s) of Combined Graduate Level Examination, 2024 (Tier-I) की लिंक को ओपन करें।
- फिर आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होगा जिसमें लॉगिन लिंक मिलेगी।
- लॉगिन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर SSC CGL Tier 1 Final Answer Key 2024 का Pdf Free Download के लिए आ जाएगा।
SSC CGL Tier 1 Final Answer Key 2024 Pdf Download Link