Rajasthan BSTC Result Live Now: राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट हुआ जारी, इन आसान तरीकों से चेक करें रिजल्ट

राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट कुछ समय में जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाकर देख सकते हैं।

राजस्थान प्री डीएलएड (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) परीक्षा जिसे पहले बीएसटीसी (बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स) के नाम से जाना जाता था, उसके लिए रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से चेक कर सकते है।

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट अपडेट

साल आयोजित होने वाली राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए करीब साढ़े छह लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 05 लाख 95 हजार 47 अभ्यर्थियों ने अपनी परीक्षाएं सफलतापूर्वक दी। इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान के 33 जिलों में 1,917 केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा के संचालन के लिए व्यापक तैयारी की गई थी, जिसमें परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा, परीक्षा की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हजारों अध्यापकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। 

यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में संपन्न हुई जिसमें उम्मीदवारों को पेपर में 200 प्रश्न देखने को मिले। प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक निर्धारित किए गए जिससे पेपर कुल 600 अंकों का हो जाता है। इन प्रश्नों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का टाइम दिया गया था। परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन होने के बाद सभी उम्मीदवारों को अपनी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी साथ में ले जाने दी। बीएसटीसी की आंसर की परीक्षा की कुछ दिन बाद यानी की 5 जुलाई को जारी कर दी गई। जो उम्मीदवार आंसर की में दिए गए उत्तर से संतोष नहीं थे उनके लिए 7 जुलाई तक आपत्ति विंडो को ओपन रखा गया। अब फाइनली बीएसटीसी का रिजल्ट कुछ समय में जारी कर दिया जाएगा। 

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के परिणाम आज राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सुबह 8 बजे घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर देख सकते हैं। रिजल्ट पेज का डायरेक्ट लिंक आपको लिंक एक्टिवेट होने के बाद नीचे मिल जाएगा। आपको परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

राजस्थान बीएसटीसी के स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, जिस कोर्स के लिए अप्लाई किया है उसका नाम और क्वालिफिकेशन नहीं होगी।

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार अपने बीएसटीसी का रिजल्ट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया पूरी तरीके से सरल है। 

राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। 

इसके बाद, रिजल्ट पेज पर आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। अंत में रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट यहां से चेक करें