CRPF Direct Bharti Notification: सीआरपीएफ में अधिकारी लेवल की नौकरी के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, बिना परीक्षा होगी जॉइनिंग

सीआरपीएफ में बिना परीक्षा युवाओं की भर्ती करने के लिए हल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है और इसके ले आवेदन भी शुरू हो चुके है। इसलिए लास्ट डेट से पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें।

अगर आप भी सीआरपीएफ के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते है और यह नौकरी पाना चाहते है तो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में नौकरी पाने का आप सभी के पास शानदार मौका है। सीआरपीएफ ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों पर योग्य युवाओं की बहाली करने के लिए आधिकारिक घोषणा की है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई से पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सीआरपीएफ सीधी भर्ती पात्रता

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार आवेदन से पहले यह चेक करें कि आप आवश्यक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों।

सीआरपीएफ सीधी भर्ती वेतन विवरण

सीआरपीएफ कि इस भर्ती के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹75,000 की सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी उम्मीदवारों के अनुभव और योग्यता के अनुसार निर्धारित की जाएगी।

सीआरपीएफ सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि की ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। यह इंटरव्यू 31 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे कंपोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, तालेगांव, पुणे में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सादे कागज पर आवेदन पत्र जिसमें पद का नाम लिखा हो और तीन पासपोर्ट आकार की हालिया फोटो भी साथ लानी होगी।

सीआरपीएफ सीधी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

सीआरपीएफ भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 31 जुलाई 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी के साथ आवेदन करना अनिवार्य है।

सीआरपीएफ सीधी भर्ती के लिए अप्लाई करने का लिंक

सीआरपीएफ सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन