केंद्रीय चयन बोर्ड ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट आज 14 नवंबर को घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी वे अब CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को पेन-एंड-पेपर मोड में राज्य के 38 जिलों में आयोजित हुई थी और इसमें करीब 1195101 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके बाद केवल 106955 उम्मीदवार ही लिखित परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 53455 उम्मीदवार गृह रक्षक और 53500 गैर गृह रक्षक श्रेणी में आते हैं। अब ये सभी उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के योग्य हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन 9 जून 2023 को जारी हुआ था। इस भर्ती के लिए कुल 1833387 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 1787720 आवेदन ही सही थे। रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स और आंसर की भी जारी की है।
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
बिहार पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए वेबसाइट के होम पेज पर आपको लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार की पीडीएफ की लिंक मिलेगी उसे ओपन करना है।
इस पीडीएफ फाइल में शॉर्ट लिस्ट हुए सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं इसलिए आप यहां पर अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2024 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक