राजस्थान में 48593 चतुर्थ श्रेणी और उसके समकक्ष पदों के साथ-साथ वाहन चालक के पदों पर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है उससे पहले मुख्यमंत्री की तरफ से तीसरा रोजगार उत्सव करवाया जाएगा जिसमें अभ्यार्थियों को डायरेक्ट नौकरी मिलेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ से पहले युवाओं को रोजगार देने के लिए नई भर्तियों का ऐलान किया है इसके तहत राज्य सरकार 7 विभागों में लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने जा रही है। इसे हम मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव भी कह सकते हैं। राज्य सरकार युवाओं को जल्द से जल्द सरकारी नौकरी देना चाहती है जिससे राज्य में रोजगार की स्थिति में सुधार हो सके। इसके साथ ही राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी और समकक्ष पदों के साथ-साथ 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू करेगी।
तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन और नई भर्तियों की घोषण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अभी चल रही है सभी भर्तियों को तेजी से पूरा करें और युवाओं को समय पर नियुक्तियां दे भजनलाल शर्मा के राज्य सरकार में 1 साल पूरी होने के मौके पर होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नर्सिंग ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक) हॉस्पिटल केयर टेकर अध्यापक लेवल एक और दो वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर और नर्स योजना विभाग में संगणक कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा सफाई कर्मियों के रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।
एनएचएम में संविदा भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू
स्थायी पदों के अलावा राज्य सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के अंतर्गत 21 विभिन्न काडर के पदों पर संविदा भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू कर रही है इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा रहा है एनएचएम के अंतर्गत जीएनएम पद पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दिसंबर में जीएनएम पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी इसके अलावा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है जिससे योग्य उम्मीदवारों को जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा अब तक दो रोजगार उत्सवों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें 28 हजार 200 युवाओं को सरकारी नौकरियों का मौका दिया गया है। अब तीसरे रोजगार उत्सव में और अधिक युवाओं को रोजगार देना चाहती है।