CG Police Constable Admit Card 2024: 4 नवंबर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 16 नवंबर से शुरू होगी फिजिकल परीक्षा

CG Police Constable Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से 16 नवंबर को होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी होंगे और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए फिजिकल मापन परीक्षण (पीएमटी) और फिजिकल फिटनेस परीक्षण (पीएफटी) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इसे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एग्जाम 16 नवंबर 2024 से विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

वे उम्मीदवार जिन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया है वे छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड का सकते है। इसके लिए होम पेज पर “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। जिससे स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

CG Police Constable Admit Card 2024

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुल 5967 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की थी। जिसके लिए दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी), फिजिकल मापन परीक्षण (पीएमटी) और फिजिकल फिटनेस परीक्षण (पीएफटी) 16 नवंबर 2024 से शुरू होंगे। यह सभी जिलों में आयोजित होंगे जिनमें रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर, और कोंडागांव शामिल हैं। नीचे तालिका में इस भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई है:

भर्ती संगठनछत्तीसगढ़ पुलिस
पद का नामकांस्टेबल
कुल पद5967
पीईटी/पीएमटी तिथि16 नवंबर 2024 से शुरू
एडमिट कार्ड जारी तिथि4 नवंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटcgpolice.gov.in

फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए जरूरी मानदंड

पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर की दौड़ तय करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

सीजी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट के लिए दस्तावेज सत्यापन और फिजिकल होने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसलिए की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए जाना होगा।

Leave a Comment