दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती करवाने के लिए अधिसूचना जारी की है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली जल बोर्ड भर्ती में 760 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली शहरी विकास विभाग के तहत आने वाले दिल्ली जल बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 दिन तक चलेगी जिसके दौरान सभी इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच कर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi Jal Board Vacancy आयु सीमा
दिल्ली जल बोर्ड जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि विभागीय कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में 40 वर्ष तक की छूट दी गई है। इसके अलावा ऑल इंडिया ओपन प्रतियोगिता के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होगी। इसमें सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों की उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Delhi Jal Board Vacancy की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
Delhi Jal Board Vacancy आवेदन शुल्क
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती के लिए जल्द ही नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें आपको आवेदन शुल्क से संबंधित सारी जानकारी डिटेल में मिलेगी हालांकि हमारे पास अभी तक पुराने नोटिफिकेशन की ही जानकारी है।
Delhi Jal Board Vacancy चयन प्रक्रिया
दिल्ली जल बोर्ड जूनियर असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग परीक्षा देनी होगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच होगी।
दिल्ली जल बोर्ड भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
दिल्ली जल बोर्ड जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को udd.delhi.gov.in की वेबसाइट को ओपन करना है और वहां पर दिए गए लेटेस्ट न्यूज़ या भर्ती सेक्शन में जाना है।
इस पेज पर आपको जूनियर असिस्टेंट पद के ऑनलाइन आवेदन की लिंक मिल जाएगी उसे पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ओपन कर लेना है और इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से भरकर उसमें सिग्नेचर और स्कैन की की फोटो को अपलोड करना है।
फॉर्म को भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है और आवेदन फार्म को जमा करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।