NEET UG Counselling 2024: MCC ने जारी किया नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 3 का सीट आवंटन परिणाम

NEET UG Counselling 2024: एमसीसी ने नीट यूजी के तीसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी छात्र नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक का सकते है।

NEET UG Counselling 2024
MCC NEET UG Counselling 2024 Round 3 Allotment Result Out

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने MBBS, BDS और B.Sc नर्सिंग के लिए तीसरे राउंड में आवेदन किया था वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से अपना परिणाम देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं उन्हें 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर, 2024 के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

NEET UG Round 3 Allotment Result कैसे देखें?

NEET UG काउंसलिंग राउंड 3 के सीट आवंटन परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवार को नीट काउंसलिंग के आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आने के बाद UG Medical Counselling ऑप्शन को ओपन करना है। जिसके बाद Current Event सेक्शन में आपको FINAL RESULT ROUND 3 UG COUNSELLING 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है। अब आपक सामने राउंड 3 अलॉटमेंट का रिजल्ट पीएफ ओपन हो जाएगा उसे डाउनलोड कर ले।

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 ऑफिशियल नोटिफिकेशन

NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक

NEET UG Reporting and Admission Process

तीसरे राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 के बीच आवंटित कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद 20 और 21 अक्टूबर को संस्थान में शामिल हुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज़

  • NEET UG राउंड 3 का आवंटन पत्र
  • NEET UG रैंक कार्ड
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
  • हाल की पासपोर्ट आकार की फोटो
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मान्य पहचान पत्र

NEET UG Counselling Round 3 Revised Schedule

प्रक्रियातिथि
पंजीकरण3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2024
चॉइस फिलिंग/लॉकिंग8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024
सीट आवंटन प्रक्रिया11 अक्टूबर, 2024
राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम12 अक्टूबर, 2024
संस्थान में रिपोर्टिंग14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर, 2024
दस्तावेज़ सत्यापन20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2024

यदि कोई उम्मीदवार MCC द्वारा आवंटित राउंड 1 या राउंड 2 की सीट छोड़ना चाहता है तो वह 10 अक्टूबर, 2024 तक ऐसा कर सकता है। राउंड 2 में नई आवंटित सीट के लिए उम्मीदवार निर्धारित समय के अंदर अपनी सीट छोड़ सकते हैं जिसके दौरान सुरक्षा जमा जब्त नहीं की जाएगी।

इस बार तीसरे राउंड में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के अंतर्गत 150 नई सीटों को जोड़ा गया है। ये सीटें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रदान की गई हैं।

तीसरे राउंड के प्रवेश प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा जो उन सीटों पर आधारित होगा जो तीसरे राउंड के बाद खाली रह जाएंगी। उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए नियमित रूप से MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment