NTA Exam Calendar 2025: एनटीए जल्द जारी करेगा JEE, NEET, CUET और UGC NET का एग्जाम कैलेंडर

NTA Exam Calendar 2025: एनटीए कुछ ही दिनों में जेईई मेन, नीट, सीयूईटी और यूजीसी नेट के एंट्रेंस एग्जाम डेट की अनाउंसमेंट जल्द ही करने वाला है। इन एग्जाम के लिए तैयारी करने वाले छात्र ...

NTA Exam Calendar 2025: एनटीए कुछ ही दिनों में जेईई मेन, नीट, सीयूईटी और यूजीसी नेट के एंट्रेंस एग्जाम डेट की अनाउंसमेंट जल्द ही करने वाला है। इन एग्जाम के लिए तैयारी करने वाले छात्र NTA एग्जाम कैलेंडर जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहां पर चेक कर सकते हैं।

NTA Exam Calendar 2025
NTA Exam Calendar 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG & PG), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) के लिए Exam Calenar 2025 जारी कर सकता है। यह कैलेंडर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। पहले इन परीक्षाओं के लिए एक संभावित शेड्यूल जारी किया जाएगा जिसके बाद विस्तृत जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड की तारीखें, परीक्षा की तारीखें आदि की जानकारी शेयर की जाएगी।

NTA Exam Calendar 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया

एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025 को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए ‘एनटीए एग्जाम कैलेंडर 2025’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस पीडीएफ को देखें और इसे डाउनलोड करें।

NTA Exam Calendar 2025 – Expected Exam Schedule

एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, CUET और UGC NET के संभावित परीक्षा शेड्यूल नीचे दिए गए हैं:

परीक्षा का नामपरीक्षा मोडआवेदन की शुरुआतसंभावित परीक्षा तिथियां
JEE मेन 2025 (सेशन 1)कंप्यूटर आधारित टेस्टदिसंबर 2024 के पहले सप्ताहजनवरी के चौथे सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच
JEE मेन 2025 (सेशन 2)कंप्यूटर आधारित टेस्टफरवरी 2025 के पहले सप्ताहअप्रैल 2025
NEET UG 2025पेन और पेपर (OMR)मार्च 2025 के दूसरे सप्ताहमई 2025 का पहला सप्ताह
CUET UG 2025कंप्यूटर आधारित टेस्टफरवरी के अंतिम सप्ताह से अप्रैल के पहले सप्ताह तकमई 2025
CUET PG 2025कंप्यूटर आधारित टेस्टदिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के चौथे सप्ताह तकमार्च 2025 का दूसरा सप्ताह
UGC NET 2025कंप्यूटर आधारित टेस्टअप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताहअगस्त से सितंबर 2025 के बीच

पिछले साल कब जारी हुआ था एनटीए कैलेंडर?

पिछले साल एनटीए ने परीक्षा के लिए शैक्षणिक कैलेंडर 19 सितंबर को जारी किया था। इसलिए इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर महीने के अंत तक एनटीए कैलेंडर 2025 जारी हो सकता है। हालांकि अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। सभी छात्र एग्जाम कैलेंडर या कोई नई अपडेट पाने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in को चेक करते रहे।

Leave a Comment