राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 28 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक सब्जेक्ट वाइज आयोजित की जाएगी।
आरपीएससी सीनियर टीचर एग्जाम तिथियां और समय सारिणी
आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों के लिए दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी।
- सामाजिक विज्ञान: 28 दिसंबर 2024 (प्रातः 9:30 से 12:00)
- हिंदी: 28 दिसंबर 2024 (दोपहर 2:30 से 5:00)
- सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान: 29 दिसंबर 2024 (प्रातः 9:30 से 11:30)
- विज्ञान: 29 दिसंबर 2024 (दोपहर 2:30 से 5:00)
- गणित: 30 दिसंबर 2024 (प्रातः 9:30 से 12:00)
- संस्कृत: 30 दिसंबर 2024 (दोपहर 2:30 से 5:00)
- अंग्रेजी: 31 दिसंबर 2024 (प्रातः 9:30 से 12:00)
एग्जाम सेंटर पर एंट्री केवल परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दी जाएगी। अभ्यर्थी को अपना रंगीन प्रिंट वाला आधार कार्ड या कोई दूसरा फोटो आईडी जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी के साथ एग्जाम सेंटर पर जाना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र पर हाल ही की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाई होनी चाहिए। इस परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न-पत्र में ओएमआर शीट के पाँचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।
कब जारी होगा RPSC Senior Teacher Admit Card 2024?
इस भर्ती के तहत कुल 347 पदों को भरा जाएगा। आरपीएससी सीनियर टीचर एग्जाम परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 दिसंबर 2024 को आरपीएससी की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आरपीएससी सीनियर टीचर एग्जाम सिटी चेक करने की प्रक्रिया
एग्जाम सिटी जानने के लिए अभ्यर्थी को State Recruitment Portal की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना है।
इसके बाद उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करना है।
इसके बाद एग्जाम सिटी की डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसका प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।
आरपीएससी सीनियर टीचर संस्कृत शिक्षा विभाग एक्जाम सिटी डायरेक्ट लिंक