RRB ParaMedical Recruitment 2024: भारत सरकार और रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूरे भारत में जिसमें सभी राज्यों को सम्मिलित करके पैरामेडिकल की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इन ऑनलाइन आवेदन की सूचना 17 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी गई।
इंडियन रेलवे में जो उम्मीदवार पैरामेडिकल वेकेंसी का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती का नोटिफिकेशन 1376 पदों पर जारी कर दिया गया है। इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की हो। जो युवा इस भर्ती से संबंधित सभी योग्यताएं रखता है वह 16 सितंबर 2024 से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फार्म को भर सकता है।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती आयु सीमा
रेलवे पैरामेडिकल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती में विभिन्न पद रखे गए हैं इसलिए आयु सीमा भी इसमें अलग-अलग तय की गई है। अगर हम औसत तौर पर बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर होगी।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती शैक्षणिक योग्यता
भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय में 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM में 3 साल का कोर्स, B.Sc नर्सिंग की डिग्री, या D. Pharma, B. Pharma की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इन योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप योग्यता की डिटेल जानकारी पाना चाहते हैं तो RRB ParaMedical Notification देख सकते हैं।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती आवेदन शुल्क
पैरामेडिकल के 1376 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करते समय कैंडिडेट को एक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। अगर कैंडिडेट अनुसूचित जाति/जनजाति, एक्स सर्विसमैन, PwBD, महिला एवं ट्रांसजेंडर श्रेणी से है तो परीक्षा शुल्क ₹250 है जबकि अन्य सभी श्रेणी के लिए ₹500 है। इस शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यह जरूर जानले की रेलवे भारती बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल के 1376 पोस्ट पर उम्मीदवारों का डायरेक्ट सिलेक्शन नहीं किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड सीबीटी यानी कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन करवाएगा।
अगर हम Paramedical Vacancy के लिए होने वाली CBT के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसमें 100 प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप के पूछे जाएंगे जो प्रत्येक एक अंक के रहेंगे। इसके हिसाब से पूरा क्वेश्चन पेपर 100 अंकों का रहेगा। एग्जाम में बैठने वाले हर परीक्षार्थी को 90 मिनट का समय दिया जाएगा जबकि PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा।
एग्जाम डेट इसमें उम्मीदवार को यह बात ध्यान में रखनी है कि उनके प्रत्येक एक गलत उत्तर देने पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और कंप्यूटर आधारित परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए जनरल या ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी या अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 30% और अनुसूचित जनजाति की उम्मीदवारों को 25% अंक लाना होगा।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
रेलवे पैरामेडिकल वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार को रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Apply के लिंक पर क्लिक करके Create An Account करने के लिंक को ओपन करना है।
वहां पर दिए गए फार्म जमा करने की निर्देशों को पढ़कर प्रोसीड कर दे। इसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आधार सत्यापन और कॉन्टैक्ट डीटेल्स को डालकर ओटीपी को वेरीफाई कर देना है।
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर अकाउंट क्रिएट कर लेना है। अब आपके सामने RRB ParaMedical Online Form ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आपकी कॉन्टैक्ट डीटेल्स और योग्यता का विवरण सही तरीके से भर देना है।
अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है। सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है। फार्म के सबमिट हो जाने के बाद उसका एक प्रिंटआउट पीडीएफ के तौर पर सेव कर ले।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती उपयोगी लिंक्स
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तारीख: 17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 16 सितंबर 2024
रेलवे पैरामेडिकल वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें
वैकेंसी का डिटेल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें