RSMSSB CET Exam: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम आज से शुरू, पास होने के लिए लाने होंगे 40% मार्क्स

RSMSSB CET Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की 12वीं स्तर की परीक्षा आज 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा राज्यभर के 981 परीक्षा ...

RSMSSB CET Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की 12वीं स्तर की परीक्षा आज 22 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। यह परीक्षा राज्यभर के 981 परीक्षा केंद्रों पर 22, 23 और 24 अक्टूबर तीन दिनों तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी जिससे कुल छह चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

RSMSSB CET Exam
RSMSSB CET Exam

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करवाई जा रही सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा की शुरुआत राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में हो चुकी है। यह एग्जाम कुल 3 दिनों तक दो पालियों में चलेगा। अगर आपने आज 22 अक्टूबर को एग्जाम दिया है या आने वाले 23 और 24 अक्टूबर को एग्जाम देने वाले हैं तो आपके एग्जाम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले और एग्जाम के दौरान ध्यान रखती है। आप सभी को यह तो पता ही होगा कि बोर्ड द्वारा करवाई जा रही इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को 12 भर्तियों में एंट्री दी जाएगी और एग्जाम को पास करने के लिए आपको कम से कम 40% अंक लाने होंगे।

परीक्षा का शेड्यूल

बोर्ड द्वारा सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा 22 से लेकर 24 अक्टूबर को 2 शिफ्ट में कार्रवाई जाएगी – पहली शिफ्ट सुबह की 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर की 3:00 बजे से लेकर 6:00 तक रहेगी। इस बार की परीक्षा के लिए कुल 1863156 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा का आयोजन राज्य के 50 में से 28 जिलों में किया जा रहा है, जहां पर 981 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय का विशेष ध्यान रखना होगा। सुबह की पाली के लिए एंट्री सुबह 8:00 AM तक और दोपहर की पाली के लिए 2:00 PM तक ही मिलेगी। गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे।

परीक्षा दिनांकसुबह की शिफ्टदोपहर की शिफ्ट
22 दिसंबर9:00 AM – 12:00 PM3:00 PM – 6:00 PM
23 दिसंबर9:00 AM – 12:00 PM3:00 PM – 6:00 PM
24 दिसंबर9:00 AM – 12:00 PM3:00 PM – 6:00 PM

सीईटी के माध्यम से होने वाली भर्तियां

यह पात्रता परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में 12 श्रेणियों के पदों पर भर्ती के लिए हो रही है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 40% से अधिक अंक प्राप्त कर इन पदों की भर्ती परीक्षाओं में बैठने के पात्र होंगे। सीईटी के माध्यम से निम्नलिखित भर्तियों का आयोजन होगा:

भर्ती का नामपद का नाम
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड II
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड II
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा)जमादार ग्रेड II
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल
राजस्थान पंचायती राजकनिष्ठ सहायक
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा)कनिष्ठ सहायक
राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवाकनिष्ठ सहायक
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन)लिपिक ग्रेड II
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवाकनिष्ठ सहायक

परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश

सभी परीक्षार्थियों को एग्जाम से पहले और एग्जाम के दौरान कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। हमने सभी निर्देशक को आसान तरीके से यहां पर समझायाहै:

समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा के एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे।

साथ लाएं ये दस्तावेज

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड और ऑरिजनल फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। आधार कार्ड पर जन्मतिथि अंकित होना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हो।

फोटो के साथ लाएं ये सामग्री

अभ्यर्थियों को 2.5 सेमी × 2.5 सेमी का नया रंगीन फोटो लाना होगा जिसे उपस्थिति पत्रक पर चिपकाया जाएगा। फोटो एक महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। इसके अलावा ट्रांसपेरेंट नीला बॉल पेन भी साथ लाएं।

ड्रेस कोड: क्या पहनना है और क्या नहीं?

बोर्ड के द्वारा महिला और पुरुष उम्मीदवारों के पहनावे को लेकर भी रुल बनाए हैं ताकि एग्जाम के दौरान कोई भी अनुच्छेद सामग्री परीक्षा केंद्र ना ले जा पाए।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

पूरी या आधी बाजू वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं।

पैंट पहन सकते हैं लेकिन जींस की अनुमति नहीं होगी क्योंकि जींस में मेटल बटन होते हैं।

हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएं।

महिला अभ्यर्थियों के लिए

सलवार सूट, साड़ी या आधी/पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज पहनकर आ सकती हैं।

साधारण रबर बैंड बालों में लगा सकती हैं।

हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएं।

प्रतिबंधित वस्त्र और चीजें

परीक्षा केंद्र पर घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, कोट, टाई, मफलर, जाकेट, ब्लेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा के दौरान फ्री यात्रा का लाभ

राज्य सरकार ने सीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का प्रावधान किया है। अभ्यर्थी परीक्षा से पांच दिन पहले और बाद तक रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।

Leave a Comment