राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती के लिए 13 जुलाई को आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो चुका है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम आज 18 सितंबर 2024 को जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए 209 महिला सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपने परिणाम आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से या दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
महिला सुपरवाइजर की यह परीक्षा 13 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ और परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे उम्मीदवार आसानी से अपने रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैसे करें RSMSSB महिला सुपरवाइजर रिजल्ट 2024 डाउनलोड?
अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और होम पेज पर ‘महिला सुपरवाइजर रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें। पीडीएफ फाइल ओपन करें और उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें। अगर आपका रोल नंबर पीडीएफ में उपलब्ध है तो आप परीक्षा में पास हुए हैं।
महिला सुपरवाइजर परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में 8 मुख्य खंड थे जिनमें कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का था यानी परीक्षा कुल 300 अंकों की थी। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की नकारात्मक अंकन का प्रावधान था। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य थे।
इस परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) शामिल है। जिन उम्मीदवारों ने आवश्यक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें राजस्थान महिला सुपरवाइजर के 209 पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
RSMSSB Mahila Supervisor Result 2024 Check
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: RSMSSB महिला सुपरवाइजर रिजल्ट 2024