Eastern Railway Apprentice Vacancy 2024: पूर्वी रेलवे में 10वीं पास के लिए 3115 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Eastern Railway, Railway Recruitment Cell (RRC) ने अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3115 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से शुरू होकर 23 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC ER की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी इसके लिए चयन पूरी तरह से मेरिट लिस्ट पर आधारित होगा। 

Eastern Railway Apprentice भर्ती 2024: महत्वपूर्ण जानकारी

विभागपूर्वी रेलवे (Eastern Railway)
कुल पद3115
पोस्ट का नामअप्रेंटिस (Apprentice)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Official Website: rrcer.org)
आवेदन की शुरुआत24 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2024
भर्ती की प्रकृतिअप्रेंटिसशिप के तहत ट्रेनिंग, स्थाई नौकरी नहीं
सैलरी₹10,000 तक प्रति माह

Eastern Railway Apprentice Vacancy Age Limit

Eastern Railway अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम आयु की गणना 23 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Eastern Railway Apprentice Vacancy Qualification

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है जिसमें 50% अंक होने चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Eastern Railway Apprentice Vacancy Application Fee

अप्रेंटिस की पोस्ट के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है। जबकि SC, ST, PwBD और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

Eastern Railway Apprentice Vacancy Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा और आईटीआई के अंकों को समान वेटेज देकर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवारआरसी द्वारा अप्रेंटिस के 3115 पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आना है और वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन में जाकर Apprentice 2024 की लिंक पर क्लिक करने से आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

जिसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरकर पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। जब आप फॉर्म को सबमिट कर दे तो उसका एक प्रिंट आउट भी जरूर निकाल ले।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 24 सितंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अक्टूबर 2024

महत्वपूर्ण लिंक

Leave a Comment