HP Police Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से महिला और पुरुष कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

HP Police Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में 1088 पदों पर ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरे। इस आर्टिकल में HP Police Constable Vacancy से संबंधित सभी जानकारी डिटेल और आसान तरीके से बताई गई है।

HP Police Recruitment 2024
HP Police Recruitment 2024

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 1088 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें 708 पद पुरुष कांस्टेबल और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा और सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को ₹20200 से लेकर ₹60000 तक की सैलरी दी जाएगी।

HP Police Recruitment 2024 Overview

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2024 के अंतर्गत 1088 कांस्टेबल पदों की भर्ती की जा रही है। इसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए विशेष पद आरक्षित किए गए हैं।

विभागहिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (HP Police Department)
पद का नामकांस्टेबल (Male/Female)
कुल पद1088
आवेदन मोडऑनलाइन
वेतनमानपे बैंड लेवल-3 (₹20,200 – ₹64,000)
शैक्षिक योग्यता12वीं पास
आयु सीमा18-26 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.hppsc.hp.gov.in

HP Police Recruitment 2024 Post Details

श्रेणीपुरुषमहिलाकुल
जनरल281168449
SC16885253
ST332053
OBC14572217
EWS8135116
ग्रैंड टोटल7083801088

HP Police Recruitment 2024 Age Limit

HP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार निम्नलिखित होनी चाहिए:

CategoryAge Limit
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/पूर्व सैनिक18 से 26 वर्ष
एससी/एसटी/ओबीसी18 से 28 वर्ष
होम गार्ड (सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस)18 से 29 वर्ष
होम गार्ड (एससी/एसटी)18 से 29 वर्ष

HP Police Recruitment 2024 Qualification

उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए।

यह भी पढ़ें: तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड भर्ती के लिए अप्रेंटिस के 2236 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी

HP Police Recruitment 2024 Application Fee

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को ₹600 जबकि एससी, एसटी, ओबीसी एवं बीपीएल हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को ₹150 जमा करने हैं।

CategoryApplication Fee
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य₹600/-
एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल हिमाचल प्रदेश₹150/-
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन

HP Police Recruitment 2024 Selection Process

HP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा: 

  1. शारीरिक परीक्षण (PST + PET): इसमें शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल होगा।
  2. लिखित परीक्षा: जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण में सफल होंगे वे लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यह परीक्षा 90 अंकों की होगी जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  3. दस्तावेज़ सत्यापन: लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा।
  4. मेडिकल परीक्षा: अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

Note: विभाग द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों, PST-ऊंचाई अंकों और एनसीसी प्रमाण पत्र अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।

लिखित परीक्षा90 अंक
हाइट6 अंक
NCC सर्टिफिकेट4 अंक
टोटल100 अंक

HP Police Physical Standard Test ( PST) 2024

कांस्टेबल की पोस्ट के लिए शारीरिक मानक परीक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। सभी माप एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे जो उम्मीदवारों के शीट में दर्ज किए जाएंगे और चिकित्सा अधिकारी द्वारा डीजीपी द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार हस्ताक्षर किए जाएंगे। अंक केवल ऊंचाई के अनुसार निम्नलिखित तालिका के अनुसार दिए जाएंगे:

Sr. No.Height (Male)Height (Female)Marks
15 फीट 7 इंच से कम5 फीट 3 इंच से कम0
25 फीट 7 इंच से 5 फीट 8 इंच के बीच5 फीट 3 इंच से 5 फीट 4 इंच के बीच1
35 फीट 8 इंच से 5 फीट 9 इंच के बीच5 फीट 4 इंच से 5 फीट 5 इंच के बीच2
45 फीट 9 इंच से 5 फीट 10 इंच के बीच5 फीट 5 इंच से 5 फीट 6 इंच के बीच3
55 फीट 10 इंच से 5 फीट 11 इंच के बीच5 फीट 6 इंच से 5 फीट 7 इंच के बीच4
65 फीट 11 इंच से 5 फीट 12 इंच के बीच5 फीट 7 इंच से 5 फीट 8 इंच के बीच5
76 फीट और उससे अधिक5 फीट 8 इंच और उससे अधिक6

HP Police Physical Standard Test ( PST) 2024

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण करवाने के बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण टेस्ट देना होगा जिसकी डिटेल आपको नीचे दी गई टेबल में मिल जाएगी:

Sr. No.EventMaleFemale
1दौड़500 मीटर दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड (अतिरिक्त प्रयास की अनुमति नहीं)800 मीटर दौड़ 3 मिनट 45 सेकंड (अतिरिक्त प्रयास की अनुमति नहीं)
2ऊंची कूद1.35 मीटर (अधिकतम तीन प्रयासों की अनुमति है)1.10 मीटर (अधिकतम तीन प्रयासों की अनुमति है)
3100 मीटर दौड़14 सेकंड (अतिरिक्त प्रयास की अनुमति नहीं)17 सेकंड (अतिरिक्त प्रयास की अनुमति नहीं)
4लंबी कूद4 मीटर (अधिकतम तीन प्रयासों की अनुमति है)3 मीटर (अधिकतम तीन प्रयासों की अनुमति है)

How To Apply for HP Police Recruitment 2024

जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट पर आवेदन करना चाहता है उन्हें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आआवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन में दी गई डायरेक्ट लिंक से आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है और उसे अच्छे से पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन की लिंक को ओपन करना है।

  • अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर New Registration के बटन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको HPPSC द्वारा फिलहाल में करवाई जाने वाली भर्तियों की लिस्ट मिलेगी उसमें से आपको HPPSC Police Constable Notification को ओपन कर लेना है और एप्लीकेशन फॉर्म को जान से भरना है।
  • एक बार एप्लीकेशन पूरा भरने के बाद उसे दोबारा चेक कर लेना है और अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रख लेनी है।

HP Police Recruitment 2024 Important Dates

EventDate
शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी3 अक्टूबर 2024
डीटेल नोटिफिकेशन जारी4 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत4 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जाएगा

HP Police Recruitment 2024 Important Links

HPPSC कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना पीडीएफMale | Female
ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटHPPSC वेबसाइट

HP Police Recruitment 2024 FAQs

HP पुलिस कांस्टेबल का वेतन क्या है?

हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल का वेतन पे बैंड लेवल-3 के अनुसार ₹20,200 से ₹64,000 के बीच होगा।

HP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अंतिम तिथि क्या है?

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।

HP पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment