RRB Exam Dates 2024: रेलवे ने टेक्नीशियन, असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ एसआई, जेई भर्ती की एग्जाम डेट की जारी

RRB Exam Dates 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एएलपी, आरपीएफ एसआई, तकनीशियन, जेई की एग्जाम डेट रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा rrbapply.gov.in पर जारी कर दी गयी है। इन चारों भर्तियों के लिए परीक्षा 25 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2024 के बीच करवाई जाएगी।

RRB Exam Dates 2024
RRB Exam Dates 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), रेलवे पुलिस फोर्स सब इंस्पेक्टर (RPF SI), तकनीशियन (Technician), जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य पदों के लिए होने वाली कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था वे अब परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर के बारे में जान सकते हैं।

RRB Exam Dates 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ALP, RPF SI, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथियों के साथ-साथ एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर के जानकारी की तारीखें भी जारी कर दी हैं।

पद का नामपरीक्षा तिथिएडमिट कार्ड की तिथिपरीक्षा शहर सूचना तिथि
ALP (CEN 01/2024)25 नवंबर से 29 नवंबर22 नवंबर15 नवंबर
RPF SI (01/2024)2 दिसंबर से 5 दिसंबर29 नवंबर22 नवंबर
तकनीशियन (CEN 02/2024)16 दिसंबर से 26 दिसंबर13 दिसंबर6 दिसंबर
JE और अन्य (CEN 03/2024)6 दिसंबर से 13 दिसंबर3 दिसंबर26 नवंबर

RRB परीक्षा सिटी और तिथि लिंक

परीक्षा की तिथि और शहर की जानकारी 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यात्रा प्राधिकरण का डाउनलोड लिंक भी इन्हीं तारीखों में उपलब्ध होगा।

ALP परीक्षा तिथि 2024

ALP (असिस्टेंट लोको पायलट) की परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 25 नवंबर को है, वे 22 नवंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और 15 नवंबर से अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।

RPF SI परीक्षा तिथि 2024

रेलवे पुलिस फोर्स सब इंस्पेक्टर (RPF SI) की परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी। उम्मीदवार 29 नवंबर से एडमिट कार्ड और 22 नवंबर से परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

तकनीशियन परीक्षा तिथि 2024

तकनीशियन पद के लिए परीक्षा 16 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसका एडमिट कार्ड 13 दिसंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा और 6 दिसंबर को परीक्षा शहर की जानकारी जारी होगी।

जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य परीक्षा तिथि 2024

JE और अन्य पदों के लिए परीक्षा 6 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच होगी। उम्मीदवार 3 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और 26 नवंबर से परीक्षा शहर की जानकारी देख सकेंगे।

RRB Exam Dates 2024 Check

रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए आधार से जुड़े बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ मूल आधार कार्ड ले जाना होगा। इसके साथ ही जो उम्मीदवार अभी तक आधार सत्यापन नहीं करा पाए हैं वे जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें।

रेलवे की चार बड़ी भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment