CG Police SI Final Result 2024: छत्तीसगढ़ दरोगा भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 975 में से 959 पदों पर हुआ चयन

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के लिए 2021 में हुए एसआई एग्जाम का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ताजा खबर है कि आज 28 अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। जो उम्मीदवार फाइनल रिजल्ट की लिस्ट में सेलेक्ट हुए हैं उनके आगे मेडिकल करवाया जाएगा।

CG Police SI Final Result 2024
CG Police SI Final Result 2024

आज सोमवार का दिन उन सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छा साबित होने वाला है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में सूबेदार या सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए आवेदन किया था और उसके बाद विभाग द्वारा करवाई गई लिखित परीक्षा में भाग लिया था। एग्जाम देने के बाद सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को लेकर लंबे समय से बेचैन थे लेकिन अब आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं अगर आपको यह रिजल्ट चेक करना नहीं आता तो आज के आर्टिकल में हम रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक भी देंगे और रिजल्ट कैसे चेक करना है वह भी बताएंगे।

CG Police SI Final Result

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दरोगा सब-इंस्पेक्टर/सूबेदार/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के तहत 975 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी थी लेकिन केवल 959 पदों के लिए ही नतीजे जारी किए गए हैं। योग्य उम्मीदवारों की अपर्याप्त संख्या और कोर्ट के आदेशों के कारण शेष पद खाली रह गए हैं।

दरोगा भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर उम्मीदवार लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। राज्य सरकार और कोर्ट के आदेशों के बाद यह रिजल्ट जारी किया गया है। इस बीच उम्मीदवारों ने गृह मंत्री से मुलाकात भी की थी और जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की थी।

इस भर्ती के तहत सूबेदार, एसआई), विशेष शाखा के एसआई, प्लाटून कमांडर, फिंगर प्रिंट एसआई, प्रश्नाधीन दस्तावेज एसआई, कंप्यूटर एसआई और रेडियो एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। नीचे दी गई तालिका में विभिन्न पदों की जानकारी दी गई है:

पद का नामकुल पदचयनित उम्मीदवार
सूबेदार5757
एसआई577577
एसआई (विशेष शाखा)6969
प्लाटून कमांडर247247
एसआई (फिंगर प्रिंट)22
एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज)11
एसआई (कंप्यूटर)55
एसआई (रेडियो)11
कुल975959

खाली रह गए पदों का कारण

इस भर्ती के 975 पदों में से केवल 959 पदों पर ही उम्मीदवारों का चयन हो सका है। बाकी बचे पदों के खली रहने का कारण कुछ ऐसा है:

कोर्ट का आदेश: अनुसूचित जनजाति वर्ग में सुबेदार (महिला) का एक पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर रिक्त रखा गया है।

योग्य उम्मीदवारों की कमी: अन्य पदों पर पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण रिक्तियां भर नहीं पाई हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई का फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?

छत्तीसगढ़ पुलिस के उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर आना है। फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर “नोटिस बोर्ड” सेक्शन में जाना है। 

वहां पर न्यूज़ सेक्शन में आपको “Final Result of Subedar/Sub Inspector Cadre / Platoon Commander Recruitment 2021” लिंक मिलेगा उसे ओपन करें।

अब आपके सामने नए पेज में रिजल्ट की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी जिसको डाउनलोड करके उसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें।

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?

इस रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों का फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन करवाया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवार आगे की जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट cgpolice.gov.in को नियमित चेक करते रहे।

CG Police SI Final Result 2024 PDF Direct Links

Leave a Comment