India Post GDS 3rd Merit List 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट हुई जारी, यहां से करें स्टेट वाइज पीडीएफ डाउनलोड

India Post GDS 3rd Merit List 2024: डाक विभाग द्वारा जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट आज यानि 19 अक्टूबर को indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सभी अभ्यर्थी आज के इस आर्टिकल में दी गई डायरेक्ट लिंक से स्टेट वाइज तीसरी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

India Post GDS 3rd Merit List 2024
India Post GDS 3rd Merit List 2024

इंडिया पोस्ट जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2024 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। हम बात कर रहे है तीसरी मेरिट लिस्ट की जो आज 19 अक्टूबर 2024 को जारी हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न जीडीएस पदों के लिए आवेदन किया था वे बेसब्री से तीसरी मेरिट लिस्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे थे और अब मेरिट लिस्ट का पीडीएफ जारी हो गया है। यह लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध है और इसे क्षेत्रवार पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है। डाक विभाग द्वारा जारी की गई यह तीसरी कट ऑफ है इससे पहले 1st और 2nd मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। तीसरी मेरिट लिस्ट में शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन करने से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

India Post GDS 3rd Merit List 2024 Overview

विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
पोस्ट नामग्रामीण डाक सेवक (GDS), बीपीएम, एबीपीएम
रिक्त पद44,228
मेरिट लिस्ट- I19 अगस्त 2024
मेरिट लिस्ट- II17 सितंबर 2024
मेरिट लिस्ट- III कब आएगी19 अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS 3rd Merit List Date 2024

जिन उम्मीदवारों का चयन पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं हो पाया वे अब तीसरी मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यह मेरिट लिस्ट 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों पर भरवाए गए पदों के लिए जारी हुई है। यह मेरिट लिस्ट 23 सर्कल में से सिर्फ 19 सर्कल के लिए जारी की गई है। हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड और महाराष्ट्र सर्कल का रिजल्ट कुछ दिनों बाद जारी होगा।

India Post GDS Document Verification

तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपके सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार और अपडेटेड हैं ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

India Post GDS 3rd Merit List State Wise PDF Download Link

उम्मीदवार अपने राज्य के अनुसार नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है:

राज्य/पोस्टल सर्कलतीसरी सूची
आंध्र प्रदेशPDF Download
असमPDF Download
बिहारPDF Download
छत्तीसगढ़PDF Download
दिल्लीPDF Download
गुजरातPDF Download
हरियाणाPDF Download
हिमाचल प्रदेश (HP)PDF Download
जम्मू और कश्मीर (J&K)PDF Download
झारखंडPDF Download
कर्नाटकPDF Download
केरलPDF Download
मध्य प्रदेश (MP)PDF Download
महाराष्ट्रPDF Download
उत्तर पूर्वPDF Download
ओडिशाPDF Download
पंजाबPDF Download
राजस्थानPDF Download
तमिलनाडुPDF Download
तेलंगानाPDF Download
उत्तर प्रदेश (UP)PDF Download
उत्तराखंडPDF Download
पश्चिम बंगालPDF Download

India Post GDS Result 2nd Merit List Cut Off

हर बार की तरह इस बार भी मेरिट लिस्ट का निर्धारण उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर किया जाएगा। जीडीएस की कट ऑफ 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तय की जाती है और इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

How To Check India Post GDS 3rd Merit List 2024

डाक विभाग द्वारा जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in से मेरिट लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है और लेफ्ट साइड में दिए गए Candidate’s Corner के लास्ट में दिए गए GDS July-2024 Shortlisted Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद Shortlisted Candidates टैब में से अपने स्टेट Supplementary List-III को ओपन कर लेना है।

इससे स्टेट की GDS 3rd Merit List का पीडीएफ ओपन हो जाएगा। इस पीडीएफ फ़ाइल को अपने डिवाइस में सेव करें और नाम या रोल नंबर को ढूंढे। अगर आपको अपना रोल नंबर ढूंढने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आपको अपने मोबाइल लिया लैपटॉप के ब्राउज़र के कॉर्नर में दिए गएपर क्लिक करना है और वहां पर दिए गए Find in Page के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपना रोल नंबर या नाम डाल पर सर्च कर लेना है।

चुनाव के कारण इन 48 डिवीजनों के लिए जीडीएस परिणाम (तीसरी मेरिट सूची) रोक दिया गया

Leave a Comment