JEE Main 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा के पैटर्न में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। 2021 से लागू किए गए सेक्शन बी के वैकल्पिक सवालों के फॉर्मेट को अब हटा दिया गया है। यह निर्णय 19 अक्टूबर 2024 को लिया गया जब एनटीए ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को राहत देने के लिए यह फ्लैक्सिबिलिटी दी गई थी लेकिन अब इसे समाप्त कर दिया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए छात्रों के लिए एक नई चुनौती पेश की है। कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को दी गई लचीलेपन की सुविधा को हटाते हुए अब सेक्शन बी में सभी पांच संख्यात्मक सवालों को अनिवार्य कर दिया गया है। पहले के फॉर्मेट में छात्रों को किसी भी 10 में से 5 सवालों को हल करने की छूट थी लेकिन अब इस विकल्प को समाप्त करते हुए पुराने पैटर्न की ओर लौटने का फैसला लिया गया है।
पहले कैसे था सेक्शन बी का फॉर्मेट?
जेईई मेन के पिछले पैटर्न में सेक्शन बी के अंतर्गत छात्रों को प्रत्येक विषय में 10 संख्यात्मक सवालों में से किसी भी 5 सवाल हल करने का विकल्प मिलता था। यह विकल्प महामारी के दौरान 2021 में शुरू किया गया था ताकि छात्रों को परीक्षा में कुछ हद तक फ्लैक्सिबिलिटी मिल सके। हालांकि 2025 से यह प्रावधान समाप्त हो जाएगा और अब प्रत्येक विषय में 5 संख्यात्मक सवाल होंगे जिन्हें अनिवार्य रूप से हल करना होगा।
2025 के नए पैटर्न की खासियतें
जेईई मेन 2025 के नए पैटर्न के अनुसार, अब सेक्शन बी में केवल 5 सवाल होंगे जो सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होंगे। पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक), पेपर 2ए (बी.आर्क) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए भी यही नियम लागू होगा। छात्रों को इन 5 सवालों का उत्तर देना होगा और किसी सवाल को छोड़ने का विकल्प नहीं होगा।
जेईई मेन 2025 परीक्षा का फॉर्मेट
जेईई मेन की परीक्षा में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से प्रत्येक विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) से 30 सवाल शामिल होते हैं। सेक्शन ए में 20 बहुविकल्पीय सवाल (MCQ) होते हैं जबकि सेक्शन बी में 10 संख्यात्मक सवाल होते हैं। नए पैटर्न के तहत सेक्शन बी में अब केवल 5 सवाल होंगे जो अनिवार्य रूप से हल करने होंगे।
बदलाव का कारण
एनटीए ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में लचीलापन लाने के उद्देश्य से यह फॉर्मेट लागू किया गया था ताकि छात्रों पर दबाव को कम किया जा सके। अब जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 5 मई 2023 को कोविड-19 को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त घोषित कर दिया है तो परीक्षा के पुराने प्रारूप पर वापस लौटने का निर्णय लिया गया है।
जेईई मेन 2025 आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि जेईई मेन 2025 की पहली चरण की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट पर जाकर नवीनतम जानकारी चेक करते रहें।