IBPS PO Bharti 2024: आईबीपीएस पीओ के लिए बंपर भर्ती का ऐलान, आवेदन 21 अगस्त तक

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस यानी कि इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने नई भर्ती का विज्ञापन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया है। आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए जारी हुए इस विज्ञापन के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4455 पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आप सभी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त के बीच आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ भर्ती की योग्यता

आईबीपीएस पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी के 4455 पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इस वैकेंसी से संबंधित सारी योग्यताओं को पूरा करता है। आप योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस की पूरी डिटेल यहां से पढ़ सकते हैं:

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम आयु 1 अगस्त 2024 के आधार पर 20 से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

आईबीपीएस पीओ भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 175 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों को यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अदा करना होगा।

आईबीपीएस पीओ भर्ती चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी उम्मीद के तौर पर सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देनी होगी। 

आईबीपीएस पीओ भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन देखें।
  • नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने और सभी जानकारी समझने के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें। यह लिंक आपको आवेदन फॉर्म के पेज पर ले जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें। इसमें आपका व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण आदि शामिल होंगे।
  • फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से करना होगा।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को एक बार फिर से ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि कोई त्रुटि हो तो उसे सुधारें।
  • सभी जानकारी सही होने पर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी निकाल लें ताकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह काम आ सके।
  • इन सभी कदमों को ध्यानपूर्वक और सही तरीके से पूरा करने से आपका आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए जरूरी दिनांक

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का समय 1 अगस्त से 21 अगस्त के बीच दिया गया है। सभी उम्मीदवार डेडलाइन से पहले अपने फॉर्म याद से जमाकरवा दे। आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर तथा मुख्य परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके बाद सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू जनवरी या फरवरी महीने में लिया जाएगा। 

आईबीपीएस पीओ भर्ती उपयोगी लिंक्स